फूल गोभी के कोफ्ते (Phoolgobhi ke kofte recipe in Hindi)

Neha Pathak
Neha Pathak @cook_20521686

फूल गोभी के कोफ्ते (Phoolgobhi ke kofte recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामगोभी
  2. 200 ग्रामबेसन
  3. 5प्याज बारिक कटे हुए
  4. 2 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  5. 4हरी मिर्च
  6. 4टमाटर
  7. 3 कपरिफाइन तलने के लिए
  8. 1/2-1/2 चम्मचमसाले (हल्दी, धनिया,जीरा,गरममसाला,कसुरी मेथी,
  9. 1/2 चम्मचखडा जीरा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    गोभी को साफ कर के उसे कदुकस कर लेगे ।हलका नमक डालकर छोड देगे।बाद मे उसमे से हाथो से उसमे से पानी निकाल देगे,अब उसमे बेसन, हल्दी,नमक,कटा हुआ पयाज,हरी मिर्च,कसुरीमेथी डालकर अच्छे से मिला लेगे।

  2. 2

    अब कोफ्ते बना कर तल लेगे। यहा ध्यान रखे की कोफते को हलाकि अाच पर तले नही तो कोफते कचे रह सकते है।

  3. 3

    अब कड़ाही मे तेल गरम करेगे।उसमे जीरा और हीग डालेगे, उसके बाद कटे हुए पयाज डालकर भुने उसके बाद उसमे मसाले डालकर भुनने के बाद टमाटर डालकर भुने ।अब उसमे एक चम्मच बेसन डाल कर भुनेगे ।

  4. 4

    अब उसमें पानी डालकर उबालने दे,जब वो पक कर गाडा हो जाये तब उसमें कोफ्ते डाल दे, ओर ५ मिनट मे गैस बंद कर दे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neha Pathak
Neha Pathak @cook_20521686
पर

कमैंट्स

Similar Recipes