लौकी के कोफ्ते (Lauki ke kofte recipe in Hindi)

Kavita Verma
Kavita Verma @KavitaVerma1971
शेयर कीजिए

सामग्री

45मिनट
6लोगो के लिए
  1. 500 ग्राम लौकी
  2. 1 कटोरी बेसन
  3. 1बड़ा प्याज
  4. 2 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
  5. 5टमाटर
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. 1 चम्मच लाल मिर्च
  8. 1/2 चम्मच हल्दी
  9. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  10. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  11. 1 चम्मच कसूरी मेथी
  12. आवश्यकतानुसार तेल तड़के और तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

45मिनट
  1. 1

    सबसे पहले की लौकी को कद्दूकस कर लें उसमें बेसन डाल दे अब इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट नमक,लाल मिर्च, धनिया पाउडर डालकर मिला ले

  2. 2

    अब गैस पर कढ़ाई में तेल डालकर कोफ्ते तल लें.

  3. 3

    अब तड़के के लिए प्याज़ और टमाटर पीस लें. गैस पर कढ़ाई में तड़के के लिए तेल डालकर इसमें जीरा डालें अब प्याज़ को डालकर भून लें. जब प्याज़ भून जाएं तो इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डाल दें.अब इसमें टमाटर डाल दे अब इसमें नमक लाल मिर्च, हल्दी, धनिया पाउडर, गरम मसाला डालकर तड़का अच्छी तरह से भून लें. फिर इसमें पानी डालकर तरी बना ले जब तरी में उबाल आ जाए तो इसमें कोफ्ते डालकर उबाल आने दें कोफ्ता करी तैयार हैं. इसे गरम गरम रोटी के साथ परोसें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kavita Verma
Kavita Verma @KavitaVerma1971
पर

कमैंट्स (21)

Similar Recipes