गोभी के कोफ्ते (Gobhi ke kofte recipe in Hindi)

Mamta Malav
Mamta Malav @cookmahi
kota

#family
#yum
गोभी कोफ्ता बनाने में बहुत ही आसान है और खाने में बहुत ही टैस्टी लगते है। लंच या डिनर में कोफ्ते बहुत ही पसंद किए जाते है लेकिन ज्यादातर लोग कोफ्ते के नाम पर सिर्फ लोकी के कोफ्ते ही जानते है,तो आज हम गोभी के कोफ्ते बनायेंगे।

गोभी के कोफ्ते (Gobhi ke kofte recipe in Hindi)

#family
#yum
गोभी कोफ्ता बनाने में बहुत ही आसान है और खाने में बहुत ही टैस्टी लगते है। लंच या डिनर में कोफ्ते बहुत ही पसंद किए जाते है लेकिन ज्यादातर लोग कोफ्ते के नाम पर सिर्फ लोकी के कोफ्ते ही जानते है,तो आज हम गोभी के कोफ्ते बनायेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1गोभी (कद्दूकस की हुई)
  2. 2आलू (उबले हुए)
  3. 5-6 चम्मचबेसन
  4. 1हरी मिर्च
  5. 1 चम्मचअदरक का पेस्ट
  6. 1 बडा चम्मच हरा धनिया
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चुटकीहींग
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 3 बड़े चम्मचतेल
  11. 2प्याज, कटे हुए
  12. 3टमाटर की प्युरी
  13. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  14. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  15. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  16. 2 चम्मचकटा हरा धनिया
  17. 2 बड़े चम्मचताजा क्रीम/ मलाई
  18. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कोफ्तों के लिए कद्दूकस की हुई गोभी को एक बाउॅल में डालेंगे और उसमें आलू, नमक, बेसन, लाल मिर्च पाउडर और चुटकी भर हींग,हरा धनियां हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट मिलाकर अच्छी तरह मिला लेंगे। अब जरूरत के अनुसार पानी डालकर अच्छी तरह आटे की तरह इसे गूंद लेंगें।

  2. 2

    अब कोफ्तों को गोल आकार देंगे।अब कड़ाही में तेल गरम करके थोड़े-थोड़े कोफ्ते डालकर इन्हें सुनहरा भूरा होने तक फ्राई कर लेंगे। एक कड़ाही में 3 बड़े चम्मच तेल गरम करेंगे और फिर उसमें कटा प्याज डालकर फ्राई कर लेंगे।

  3. 3

    प्याज सुनहरा होने लगे तो उसमें हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालकर मीडियम आंच पर भून लेंगे। अब मसाले में टमाटर की प्यूरी डालकर मसाले को तेल से अलग होने तक भून लेंगे। मसाला फ्राई हो जाए तो उसमें ताजा क्रीम या मलाई डाल कर अच्छी तरह फेंट कर डाल देंगे। एक मिनट तक चलानें के बाद 1 कप पानी डालकर आंच धीमी कर के पांच मिनट और पका लेंगे।

  4. 4

    कोफ्ते, नमक और गरम मसाला डालकर अच्छी तरह मिला देंगे और एक मिनट तक पकाने के बाद गैस बंद कर देंगे। गोभी के कोफ्ते तैयार हैं । ऊपर से ताजी क्रीम डालकर कटे हरे धनिया से सजाकर रोटी या चावल के साथ गरमागरम सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Malav
Mamta Malav @cookmahi
पर
kota
cooking is my life
और पढ़ें

Similar Recipes