शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलो छोटे साइज वाले आलू
  2. 2कांदा
  3. 3टमाटर
  4. 5बदाम
  5. 1 छोटा चम्मच सफेद तिल
  6. 2 इलायची
  7. 1 छोटा चम्मच जीरा
  8. 9-10कली लहसुन की
  9. 2हरी मिर्ची
  10. 1 छोटा पीस अदरक
  11. 1 छोटा चम्मचसूखे नारियल का चूड़ा
  12. 1 छोटा चम्मच खसखस
  13. 1 छोटा चम्मचतरबूज के बीच पांच काजू
  14. 1-2कमाल पत्ता
  15. 1 चम्मच या स्वादानुसारलाल मिर्ची पाउडर
  16. 1 चम्मच या स्वादानुसारसूखा धनिया पाउडर, गरम मसाला
  17. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी, किचन किंग मसाला
  18. 2 चम्मचदूध की मलाई
  19. स्वादानुसारनमक
  20. आवश्यकता अनुसार तेल पकाने के लिए
  21. 1 छोटा चम्मचसौंफ

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले आलू को अच्छे से धो कर उसमें चाकू से छोटे-छोटे छेद करें फिर कुकर में दो सीटी लगाएं

  2. 2

    उनके छिलके निकालकर उसको फ्राई करें

  3. 3

    अब कढ़ाई ले कराई में 2 केवी तेल डालें पतला कांदा एक कमाल पत्ता डालें कांदे को लाइट पिंक करें उसमें लहसुन अदरक मिर्ची बदाम काजू खसखस दिल नारियल का सूखा चूरा तरबूज के बीज इलायची जीरा सब को पीसकर कांदा लाइट पिंक होने के बाद यह डालें उसको 5 मिनट अच्छे से से के उसके बाद टमाटर की प्यूरी डालें लाल मिर्च हल्दी गरम मसाला नमक किचन किंग मसाला डालकर अच्छे से घूम आए तेल आने तक उसके बाद दो चम्मच दूध की मलाई डाले उसको भी अच्छे से घूम आए

  4. 4

    ग्रेवी में तेल आने तक अच्छे से पुणे उसके बाद प्राइड किए हुए छोटे आलू डालें 5 मिनट घुमा कर धीमी आंच पर रख दे ग्रेवी के हिसाब से पानी डालकर 10 मिनट धीमी आंच पर रख दे उसके ऊपर थोड़ा सा किचन किंग मसाला डालकर हरा धनिया डालकर गरम-गरम चपाती के साथ पड़ो से

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hema Karia Tarwani
Hema Karia Tarwani @cook_12087297
पर

Similar Recipes