क्रीमी पास्ता इन व्हाइट सॉस (Creamy Pasta in White Sauce recipe in Hindi)

PV Iyer
PV Iyer @pviyer79
Nagpur

क्रीमी पास्ता इन व्हाइट सॉस (Creamy Pasta in White Sauce recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनेट
4-6 सर्विंग
  1. पास्ता
  2. 2 कपस्पाइरल पास्ता
  3. 3 कपपानी
  4. 1 छोटी चम्मचनमक
  5. 4-5 कपठंडा पानी
  6. व्हाइट सॉस
  7. 2 बड़े चम्मच बटर/मक्खन
  8. 1 1/2 बड़े चम्मच मैदा
  9. 1 छोटी चम्मचनमक
  10. 1 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  11. 1 छोटी चम्मचचिल्ली फलैक्स
  12. 2 छोटी चम्मचपास्ता मसाला (seasoning)
  13. 1 छोटी चम्मचचाट मसाला पाउडर
  14. 2 कपदूध
  15. 2 बडे चम्मच दूध की मलाई (फ्रेश क्रीम)
  16. 2 टेबल स्पूनप्लेन मेयोनेज़
  17. 2 बड़े चम्मच कद्दूकस किया चीज़
  18. सब्जी मसाला
  19. 1 छोटी चम्मच लहसुन पेस्ट
  20. 2 बड़ा चम्मच प्याज़
  21. 5-7बटन मशरुम
  22. 1/4 कपपीली शिमला मिर्च
  23. 1/4 कपहरी शिमला मिर्च
  24. 1/2 कपब्रॉकली
  25. 1/4 कपबीन्स
  26. 1/4 कपगाजर
  27. 6-8ब्लैक ओलिव
  28. 4-6जलपेनो पेप्पर
  29. 1 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  30. 1 छोटी चम्मचनमक
  31. 2-3 छोटी चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनेट
  1. 1

    लगने वाली सारी सब्जियों को काटकर तैयार रखें।

  2. 2

    एक प्याले में नमक डालकर पानी गर्म करें। पानी में उबाल आ जाए तब, उसमें दो कप पास्ता डालें। 5 से 7 मिनट तक उबालें। इतने समय में पास्ता पक जाते हैं। उनको छानकर, ठंडे पानी से धो लें। सॉस और सब्जी तैयार होने तक साइड में रख दें।

  3. 3

    कढ़ाई में तेल गरम कर। उसमें लहसुन और प्याज को भुने। आधे मिनट भूनने के बाद में, लंबे कटे मशरूम डालकर उन्हें थोड़ा गलने दे।

  4. 4

    मशरूम थोड़े गलने लगे तब, गाजर और बीन्स डालें। गाजर बीन्स थोड़े से पकने लगे तब, ब्रोकली डालें।

  5. 5

    अब लगभग सारी सब्जियाँ थोड़ी गल चुकी है तब नमक और काली मिर्च पाउडर डालें। उसके बाद में दोनों शिमला मिर्च,पीली और हरी डालकर मिलाएं और केवल कुछ सेकंड के लिए उन्हें पकने दें।

  6. 6

    सब्जियां सारी पक कर तैयार हो गई है। सॉस बनने तक साइड में रख दें। हमें सब्जियों को पूरा नही गलाना।

  7. 7

    एक पैन में मक्खन डालकर गर्म करें। मक्खन पिघलने लगे तब, मैदा के दो चम्मच डालकर, उसे पका लें। चम्मच लगातार चलाते रहें वरना मैदा और मक्खन दोनों ही बहुत जल्दी जल सकते हैं।

  8. 8

    अब गैस धीमी रखकर, उसमें सारे मसाले, चिल्ली फ्लेक्स, काली मिर्च पाउडर, चाट मसाला पाउडर, नमक, पास्ता मसाला डालकर। मिलाएं। फिर डेढ़ कप दूध डाल दें।

  9. 9

    लगातार चलाते रहें। दूध में मैदे को अच्छी तरह घुलने दे। मिश्रण गाढ़ा होने लगा है।

  10. 10

    सॉस गाढ़ा हो जाए, तब उसमें मेयोनेज़ और क्रीम डालकर मिलाएं।

  11. 11

    बाकी रखा हुआ 1/2 कप दूध आवश्यकता हो तो डालें और चीज़ भी डाल कर मिला लें।

  12. 12

    व्हाइट सॉस में सब्ज़ी और पास्ता डालदें।

  13. 13

    आखिर में पास्ता में, ऑलिव और अल्पिनो-पेप्पर काट करके डाल दें। सब कुछ हल्के हाथों से अच्छी तरह मिला लें।

  14. 14

    गरमा गरम क्रीमी व्हाइट पास्ता परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
PV Iyer
PV Iyer @pviyer79
पर
Nagpur
🌾Blogger | Influencer🪧Recipe & Content Creator🥗Featuring Homemade🧁 Recipes👨‍🍳Healthy Baking🥧📩19priya79@gmail.com📋Pviyerskitchen.blogspot.com
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes