रंगीली मोमोज

Shubha Kapoor
Shubha Kapoor @cook_13364701
शेयर कीजिए

सामग्री

दो
  1. 1/2 कपमैदा
  2. 1 टेबल स्पूनकॉर्नफ्लोर
  3. 2कलिया स्प्रिंग ऑनियन
  4. 1अंडा
  5. 1टमाटर
  6. 2-3हरी मिर्च
  7. 1 चम्मचकुटी काली मिर्च
  8. 1 चम्मचपिसा हुआ अदरक लहसुन
  9. स्वादानुसारनमक
  10. थोड़ा सा तेल ग्रीज करने के लिए
  11. 3 टेबल स्पूनपानी गूंधने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदा और कॉर्नफ्लोर को पानी से गूंध लें।

  2. 2

    गुंधा हुआ आटा 30 मिनट के लिए साइड में रख दे,ढंक कर। अंडे की भुर्जी बना ले चुटकी भर नमक और काली मिर्च डालकर।

  3. 3

    कटे हुए टमाटर को निचोड़ लें आप चाहें तो मुस्लिन क्लॉथ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

  4. 4

    प्याज के पत्तों को बारीक बारीक काट के सभी सामग्री के साथ मिला ले, इसी समय अदरक लहसुन का पेस्ट भी ऐड कर दें।

  5. 5

    अब स्टीमर में पानी भरकर गरम करने के लिए रखे लेऔर सांचे को थोड़ा थोड़ा तेल लगाकर ग्रीस करके रख दें ।

  6. 6

    आटे की छोटी-छोटी लोहिया काटे और सूखे मैदे के पल्थन से पतला पतला बेले।

  7. 7

    बेली कोई शीट पर थोड़ा-थोड़ा स्टाफिंग डालकर मोदक या गुझिया की तरह मोड़ लिया। प्री हीटेड स्टीमर में स्टीम होने के लिए रख दिया। सात से आठ मिनट में अच्छे से पक जाता है।

  8. 8

    अपने मनपसंद चटनी के साथ सर्व करें मैंने प्याज के पत्तों की चटनी और सेजवान की चटनी के साथ परोसा है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shubha Kapoor
Shubha Kapoor @cook_13364701
पर

कमैंट्स

Similar Recipes