मिक्स दाल मेदु वड़ा और सांभर (Mix dal medu vada aur sambar recipe in hindi)

Rafeena Majid
Rafeena Majid @Rafz_2285

मिक्स दाल मेदु वड़ा और सांभर (Mix dal medu vada aur sambar recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. मेदु वड़ा बनाने के लिए
  2. 1 कपउरद दाल
  3. 1/2 कपचना दाल
  4. 1 1/2 इंचअदरक
  5. 2-3हरि मिर्च
  6. 1प्याज़ काट हुआ
  7. आवश्यकता अनुसारथोड़े कटे कड़ी पत्ते
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 1 चम्मचनमक
  10. 1/2 चम्मचकाली मिर्च कुटी हुई
  11. चुटकीहींग
  12. (ऑप्शनल
  13. 1 कटोरी पानी
  14. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए तेल
  15. 1 चीनी
  16. सांभर
  17. 1 कपचना दाल + तुवर दाल
  18. 1बैंगन
  19. 6बीन्स
  20. 5टिंडली
  21. 1गाजर
  22. 1टमाटर
  23. 5छोटे प्याज़
  24. 1 चम्मचइमली
  25. 1 चम्मचसांभर मसाला
  26. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  27. चुटकीहींग
  28. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  29. आवश्यकतानुसारथोड़े कड़ी पत्ते
  30. 2सूखे लाल मिर्च
  31. 1 चम्मचराय
  32. 1 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मेदू वड़ा:- दोनों दलों को अदरक और हरी मिर्च के साथ कम पानी मे पीस लें। इसमे कटे प्याज़, कड़ी पत्ते, जीरा, नमक, कुटी काली मिर्च और हींग डालकर मिलाएं।

  2. 2

    वड़े के मिश्रण को आप पानी लगे हाथों से भी तेल में तल सकते है, या फिर प्लास्टिक के कवर पर पानी लगाकर फिर उस पर मिश्रण डालकर दूसरे हाथो से तेल में तलें। यहां मैने चाय की चन्नी को पानी मे डुबोकर एक्स्ट्रा पानी निकालकर उसपर मिश्रण रखकर उंगली से छेद करें। इसे गरम तेल में डाले और तलें।

  3. 3

    दोनों तरफ सुनहरा होने तक तलें। इसे निकालकर गरमागरम सांभर के साथ परोसें।

  4. 4

    सांभर:- चना दाल और तुवर दाल को 4 घंटे के लिए भिगो दें। कुकर में पानी डालकर पका लें। सब्ज़ियों को टुकड़ो में काट लें और नमक और चुटकी हल्दी के साथ पका लें।

  5. 5

    दाल और सब्जियों को मिलालें। इसमे कटे टमाटर(बड़े टुकड़े) और छोटे प्याज़ डालें। इमलीको भिगोकर उसका पानी डालें और उबलने दें। सांभर मसाला और लाल मिर्च डालें। थोड़े कड़ी पत्ते भी डालें।

  6. 6

    अब तड़का दें। एक कढ़ाई में तेल गरम करें और राय डालें। सूखी लाल मिर्च, कड़ी पत्ते और हींग डालें।और इसे हल्के आंच पर हिलाएं। इसे सांभर के ऊपर डालें। अच्छे से मिलाएं और परोसें।

  7. 7

    मेदू वड़े को सांभर के साथ परोसें और आनंद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rafeena Majid
Rafeena Majid @Rafz_2285
पर

कमैंट्स

Similar Recipes