खस्ता दाल कचौडी़ (Khasta dal kachori recipe in hindi)

Pooja Sharma
Pooja Sharma @pooja_homekitchen
Amritsar

खस्ता दाल कचौडी़ (Khasta dal kachori recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2कप मैदा
  2. 3बड़े चम्मच तेल मोयन के लिए
  3. 2चुटकी मीठा सोडा
  4. 1/2चम्मच अजवायन
  5. स्वादानुसार नमक
  6. भरावन के लिए सामग्री
  7. 1कप उड़द दाल धुली हुई या मूंग दाल
  8. 1कप बेसन
  9. 1चम्मच अमचूर पाउडर
  10. 1/2चम्मच जीरा
  11. 1/2चम्मच अजवायन
  12. 1चम्मच धनिया पाउडर
  13. 1चम्मच सौंफ
  14. 1/2चम्मच हींग
  15. 1/2चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  16. 1/2चम्मच कसूरी मेथी
  17. 2बड़े चम्मच तेल
  18. आवश्यकता अनुसार उड़द दाल पीठी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले परात में मैदा छान लें। इसमें तेल, नमक, अजवायन डालकर मिला लें। हल्के हाथों से तेल मिलाएं तथा मीठा सोडा डालकर अच्छी तरह मिला लें।अब थोड़ा थोड़ा पानी डालकर हल्का हल्का मिला लें। थोड़ा नरम आटा लगाना है।आटे की तरह दबा कर नहीं गूंथना। सिर्फ हल्के हाथों से मिलाकर आटा लगाना है। अब गीले कपड़े से ढक कर रख दें।20-25 मिनट तक आराम दें।

  2. 2

    अब भरावन के लिए कड़ाही में तेल गरम करें। फिर इस में जीरा तड़के।अब अजवायन डालकर हल्का भून लें।अब बेसन डालकर हल्की आंच पर धीरे धीरे भून लें। जब थोड़ा भून जाए तब उड़द दाल जिसे दो घंटे भिगो कर रखा था दरदरा पीस कर (बिना पानी डाले) मिला लें। अच्छी तरह से भून लें।अब सारे मसाले मिला लें। भरावन तैयार है।

  3. 3

    कसूरी मेथी डालकर मिला लें।इसे ठंडा होने दें

  4. 4

    अब आटे की छोटी-छोटी लोइयां बना कर रख दें। इसे हल्का बेलें किनारे से हल्का दबाते जाए फिर हथेली पर रखकर एक चम्मच जितना भरावन डालकर सील कर लें और हल्का बेलन से बेलें या हाथ से ही बीच में से हल्का दबा कर रख दें।अब मध्यम आंच पर सुनहरा होने तक तलें।

  5. 5

    खस्ता दाल कचौड़ी तैयार है।इसे चटनी,चने या आलू की खटी मीठी सब्जी के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pooja Sharma
Pooja Sharma @pooja_homekitchen
पर
Amritsar
I have interest in cooking by childhood...I love cooking...
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes