वेज पास्ता (veg pasta recipe in Hindi)

Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
लखनऊ

#grand
#street
इसका स्वाद बहुत ही चटपटा और मसालेदार होता है। इसमे डाली गयी सब्जियाँ इसे और भी स्वादिष्ट बना देती है। ये सभी लोगो को बहुत पसंद आती है

वेज पास्ता (veg pasta recipe in Hindi)

#grand
#street
इसका स्वाद बहुत ही चटपटा और मसालेदार होता है। इसमे डाली गयी सब्जियाँ इसे और भी स्वादिष्ट बना देती है। ये सभी लोगो को बहुत पसंद आती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25से 30 mins
3से 4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामपास्ता
  2. 1गाजर
  3. 2प्याज़
  4. 2टमाटर
  5. 1शिमला मिर्च
  6. 6बिन्स
  7. 2बारीक़ कटी हरी मिर्च
  8. 7-8कली बारीक़ कटा लहसुन
  9. 1 छोटाटुकड़ा बारीक़ कटा अदरक
  10. 1 चमचपास्ता सॉस
  11. 2 चमचटोमॅटो सॉस
  12. 1/4 चमचरेड चिल्ली फलैक्स
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1 छोटाचमच ऑरेगैनो
  15. 2हरी मिर्च
  16. 2-3 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

25से 30 mins
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े बर्तन मे पानी डालिये और गैस पर रख दीजिये अब इसमे पास्ता डाल कर थोड़ा सा नमक और तेल डाल कर पका लीजिये,उसके बाद उसे छान कर एक प्लेट मे निकाल लीजिये

  2. 2

    अब कढ़ाई मे तेल डाल कर गर्म कीजिये फिर बारीक़ कटा लहसुन और अदरक डाल कर 1मिनट भून लीजिये,फिर बारीक़ कटी हरी मिर्च प्याज़ शिमला मिर्च गाजर बिन्स डाल कर 2मिनट तक फुल फ्लेम भून लीजिये

  3. 3

    अब कटे हुए टमाटर और थोड़ा सा नमक डाल कर 3से 4मिनट तक पका लीजिये

  4. 4

    अब काली मिर्च पावडर और ऑरेगैनो डाल कर मिक्स कीजिये

  5. 5

    अब टोमॅटो सॉस मिक्स कीजिये और 1मिनट पका लीजिये

  6. 6

    अब पास्ता डाल कर मिक्स कीजिये

  7. 7

    अब पास्ता सॉस डाल कर 1मिनट पका लीजिये

  8. 8

    अब एक मैग्गी मसाला डाल कर मिक्स कीजिये और 1से 2मिनट पका लीजिये और गैस ऑफ कर दीजिये

  9. 9

    अब पास्ता को प्लेट मे निकाल कर रेड चिल्ली फलैक्स पास्ता के ऊपर थोड़ा सा डाल कर सर्व कीजिये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
पर
लखनऊ

कमैंट्स

Similar Recipes