दही पूरी (Dahi Puri recipe in hindi)

Bindiya Bhagnani
Bindiya Bhagnani @cook_13874532
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1कप सूजी (रवा)
  2. 1/4कप मैदा
  3. 1/2छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
  4. 1/2छोटा चम्मच नमक
  5. 1बड़ा चम्मच तेल
  6. 3/4कप दही
  7. 1छोटा चम्मच शक्कर पाउडर
  8. 1/4छोटा चम्मच चाट मसाला
  9. 1/4छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2छोटा चम्मचभुना जीरा पाउडर
  11. स्वादअनुसारनमक
  12. 2बड़े चम्मच हरी धनिया चटनी
  13. 2बड़े चम्मच इमली की चटनी
  14. 1/2कप आलू उबला हुआ कटा हुआ
  15. 1/4कप प्याज़ बारीक़ कटा हुआ
  16. 1/2 कप सेव
  17. 1/4कप अनार के दाने

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कटोरे में सूजी, नमक, मैदा, बेकिंग पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।

  2. 2

    अब मैदा और सूजी के मिश्रण में तेल और अवश्यकतानुसार पानी डालकर रोटी के आटे की तरह गूंद ले।
    इसके बाद आटे को गीले कपड़े से ढककर कर 30 मिनट के लिए रख दें.

  3. 3

    30 मिनट बाद आटे से एक नींबू के बराबर की लोई बनाएं. फिर लोई से पतली रोटी बेलें.
    अब एक छोटे ढक्कन से रोटी में से गोल-गोल पूरी काट लें. इन पूरियों को निकाल कर प्लेट में रखते जाएं. इसी तरह पूरे आटे में से पूरियां तैयार कर लें.

  4. 4

    गैस पर कड़ाही में तेल गर्म कर लें. फिर गरम तेल में एक साथ 5 से 6 पूरियां डालकर तलें. पूरियों को कलछी से तेल में थोड़ा दबा कर फुलाएं। पूरियों को पलटकर गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करके प्लेट में निकालें. जब तक पूरी ठंडी न हो जाएं इन्हें खुला रखें। दही पूरी के लिए पूरियां तैयार हैं.

  5. 5

    दही का मिश्रण बनाने के लिए एक बाउल में ठंडा दही ले। उसे अच्छे से फेट ले।
    इसमे नमक, ओर शक्कर पाउडर डाल कर अच्छे से मिक्स करें।

  6. 6

    पूरी को हलके हाथो से ऊपरी हिस्सा तोड़कर छेद बना ले। एक प्लेट में तक़रीबन 7-8 ऐसी पूरियां रखे।

  7. 7

    हर एक पूरी में बारी बारी से आलू, प्याज भरे।
    इसके बाद बारी बारी से दही डाले। फिर हरी चटनी ओर इमली की चटनी डाले।

  8. 8

    ऊपर से नमक, चाट मसाला, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालें। आखिर में सेव ओर अनार दाने डाले।

  9. 9

    दही पूरी तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bindiya Bhagnani
Bindiya Bhagnani @cook_13874532
पर

कमैंट्स

Similar Recipes