नवरात्री स्पेशल थाली (navratri special thali recipe in Hindi)

Ritu Yadav
Ritu Yadav @cook_21005899
Mainpuri (u.p)
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. पनीर की सब्जी
  2. 100 ग्रामपनीर चौकोर टुकड़ा मे कटा हुआ
  3. 100 ग्रामटमाटर हुआ
  4. 4हरी मिर्च कटी हुई
  5. 1 चम्मचअदरक पेस्ट
  6. 2 चम्मचघी
  7. स्वादनुसारसेंधा नमक
  8. 2हरी इलायची कुटी
  9. 4-5काली मिर्च कुटी
  10. 1/2नींबू का रस
  11. दही की सब्जी
  12. 1 कपखट्टा दही
  13. 2मीडियम आलू उबले और मैस किये हुए
  14. 1मीडियम टमाटर बारीक कटा
  15. 4हरी मिर्च बारीक कटी
  16. 1 चम्मचअदरक का पेस्ट
  17. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  18. 1/2 चम्मचकाली मिर्च कुटी हुई
  19. 2हरी इलायची कुटी हुयी
  20. स्वादानुसारसेंधा नमक
  21. स्वादानुसारहरा धनिया
  22. फ्राई पोटैटो विद टोमेटो
  23. 2मीडियम आलू उबले और मैस किये हुए
  24. 1मीडियम टमाटर बारीक कटा
  25. 4हरी मिर्च बारीक कटी
  26. 1 चम्मचअदरक का पेस्ट
  27. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  28. 1/2 चम्मचकाली मिर्च कुटी हुई
  29. 2हरी इलायची कुटी हुयी
  30. स्वादानुसारसेंधा नमक
  31. स्वादानुसारहरा धनिया
  32. फ्राई पनीर
  33. 50 ग्रामपनीर चौकोर टुकड़ा मे कटा हुआ
  34. स्वादानुसारसेंधा नमक
  35. स्वादानुसारहरा धनिया
  36. 4-5काली मिर्च कुटी हुयी
  37. 1 चम्मचनींबू का रस
  38. कुट्टू की पूरी
  39. 2मीडियम आलू उबले और मैस किये हुए
  40. 200 ग्रामकुट्टू का आटा
  41. स्वादानुसारसेंधा नमक
  42. 2 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    1 - पनीर की सब्जी - * एक कड़ाही मे घी को पिघला कर इसमें पनीर के टुकड़ो को गोल्डन फ्राई करके करके निकाल ले ! * अब गैस फ्लैम स्लो करके इसमें काली मिर्च, हरी इलायची, हरी मिर्च,पिसा धनिया डाले फिर इसमें बारीक कटे टमाटर, नमक डाले और गलने तक पकाये और फ्राई पनीर डाले 1कप पानी डाले | * 5 मिनट ढककर पकाये | * नींबू का रस मिलाये | * हरे धनिया से गार्निश करें |

  2. 2

    2- दही की सब्जी - * एक सॉस पैन मे घी को पिघला कर इसमे काली मिर्च, हरी इलायची, हरी मिर्च,पिसा धनिया, कटे टमाटर, नमक डाले | * गलने तक पकाये | * मैस आलू डाले 2-3 मिनट फ्राई करके इसमें पानी 2 कप डाले और 5मिनट तक उबला करें | * फैंटा हुआ दही डाले और लगातार चलाते हुये सब्जी को 6-7 मिनट पकाये | * सब्जी पकने के बाद हरा धनिया मिलाये |

  3. 3

    3- फ्राई पोटैटो विद टोमेटो - * एक सॉस पैन मे घी को पिघला कर इसमे काली मिर्च, हरी इलायची, हरी मिर्च,पिसा धनिया, कटे टमाटर, नमक डाले | * गलने तक पकाये | * मैस आलू डाले 2-3 मिनट फ्राई करके इसमें नींबू का रस, हरा धनिया मिलाये |

  4. 4

    4- फ्राई पनीर - * एक कड़ाही मे घी को पिघला कर इसमें पनीर के टुकड़ो को गोल्डन फ्राई करके करके निकाल ले ! * अब गैस फ्लैम स्लो करके इसमें काली मिर्च, हरी इलायची, हरी मिर्च, डाले | * 1/2 मिनट फ्राई करके इसमें फ्राई पनीर मिलाये | * सेंधा नमक, हरा धनिया मिलाये |

  5. 5

    5- कुट्टू की पूरी - * आलू को मैस करके इसमें कुट्टू का आटा, सेंधा नमक, 2 टी स्पून घी मिलाकर आटा तैयार करें | अगर आटा सूखा लगे तो पानी का छींटा लगा ले | * आटे की पूरी बनाकर घी मे तल ले |

  6. 6

    6- जब सभी भोजन तैयार हो जाये तो सलाद के साथ माता रानी को भोग लगाए |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Yadav
Ritu Yadav @cook_21005899
पर
Mainpuri (u.p)

Similar Recipes