अष्टमी स्पेशल फलाहारी थाली (Ashtmi Special Falahari Thali Recipein Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#MRW
#week4
#psr
🙏🙏आप सभी को दुर्गाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏
इस पावन अवसर पर आज मैंने बनाई है फलाहारी थाली,जो पूरी तरह से जैन थाली है, जिसमें मैंने किसी भी तरह का कोई जिमिकंद प्रयोग नहीं किया है। आलू की जगह कच्चे केले का प्रयोग कर ये जैन फलाहारी थाली बनाई है।
जिसमें कुछ की रेसिपी मैं लिख रही हूं और कुछ रेसिपी के लिंक शेयर करूंगी।

अष्टमी स्पेशल फलाहारी थाली (Ashtmi Special Falahari Thali Recipein Hindi)

#MRW
#week4
#psr
🙏🙏आप सभी को दुर्गाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏
इस पावन अवसर पर आज मैंने बनाई है फलाहारी थाली,जो पूरी तरह से जैन थाली है, जिसमें मैंने किसी भी तरह का कोई जिमिकंद प्रयोग नहीं किया है। आलू की जगह कच्चे केले का प्रयोग कर ये जैन फलाहारी थाली बनाई है।
जिसमें कुछ की रेसिपी मैं लिख रही हूं और कुछ रेसिपी के लिंक शेयर करूंगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. कच्चे केले की सब्जी:- 2 बॉयल्ड केले
  2. 1 टेबल स्पूनघी
  3. 1 टेबल स्पूनदरदरी कुटी मूंगफली
  4. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 1 टी स्पूनहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  6. 1/2 टी स्पूनजीरा
  7. 1 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  8. 1 टी स्पूनलेमन जूस
  9. सेंधा नमक स्वादानुसार
  10. राजगिरा आटा पूड़ी:- 1 कप राजगिरा आटा
  11. 1/2 टी स्पूनजीरा
  12. 1/2 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  13. सेंधा नमक स्वादानुसार
  14. 1 टेबल स्पूनहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  15. पानी जरुरत अनुसार आटा गूंथने के लिए
  16. घी पूरियां तलने के लिए
  17. साबूदाना वड़ा:- 1 कप भीगा हुआ साबूदाना
  18. 2बॉयल्ड कच्चे केले
  19. 1 टेबल स्पूनघी
  20. 1 टी स्पूनजीरा
  21. 1 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  22. 1/4 कपमूंगफली दरदरी कुटी हुई
  23. 2-3हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  24. थोड़ा हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  25. 1 टी स्पूनलेमन जूस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    व्रत वाली कच्चे केले की सब्जी:- केलों को छील कर छोटे टुकड़ों में काट लें।
    पैन में घी गरम करके इसमें जीरा डालकर तड़काएं और कटे हुए केले डालकर भूनें।

  2. 2

    थोड़ा भुन जाने पर मूंगफली और हरी मिर्च डालकर भूनें। इसके साथ भुनते हुए केले हल्के क्रिस्पी हो जाएंगे।
    अब काली मिर्च पाउडर, सेंधा नमक और लेमन जूस डालकर मिक्स करें। साथ ही हरा धनिया डालें और मिलाएं।
    व्रत वाली कच्चे केले की सब्जी तैयार है।

  3. 3

    राजगिरा आटा पूड़ी:- मिक्सिंग बाउल में राजगिरा आटा, सेंधा नमक, जीरा, काली मिर्च पाउडर डालकर मिलाएं।
    अब थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए टाइट आटा गूंथ लें और 5 मिनिट तक ढक कर रखें।

  4. 4

    5 मिनिट बाद इसे थोड़ा चिकना करें और इसकी लोइयां बना लें।
    अब एक एक लोई को घी या सूखा आटा लगाकर बेल लें और कटोरी से गोल पूड़ी काट लें।
    अब गरम घी में पूरियों को तलकर निकाल लें ।

  5. 5
  6. 6

    साबूदाना खिचड़ी: कढ़ाही में घी गरम करके इसमें जीरा डालकर तड़काएं।अब केले डालकर थोड़ा भुने।
    अब कुटी हुई मूंगफली, हरी मिर्च और करी पत्ता डालकर भूनें।

  7. 7

    नमक, काली मिर्च पाउडर, लेमन जूस डालकर मिक्स करें।अब भीगा हुआ साबूदाना डालकर हल्के हाथों से मिलाएं।
    अब लेमन जूस,हरा धनिया डालकर मिलाएं।

  8. 8

    भगर पुलाव:-https://cookpad.wasmer.app/in-hi/r/16871390
    इस रेसिपी में मैंने आलू प्रयोग किया है, लेकिन थाली के लिए केले से बनाया है, बाकी प्रक्रिया सेम है।

  9. 9

    साबूदाना वड़ा:-https://cookpad.wasmer.app/in-hi/r/16866395

  10. 10
  11. 11
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

कमैंट्स

Similar Recipes