स्पेशल थाली (Special thali recipe in Hindi)

KasakDiya
KasakDiya @cook_18039452
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. कचौड़ी के लिए-
  2. 1/2 किलो आटा
  3. 1/2 कप रिफाइंड तेल (मोयन के लिए)
  4. 1 चम्मच अजवाइन
  5. आवश्यकता अनुसारपानी
  6. स्वादानुसारनमक
  7. बैंगन सब्जी के लिए-
  8. 1/2 किलो बैंगन कटे हुए
  9. 1आलू कटे हुए
  10. 3टमाटर कटे हुए
  11. 1 चम्मच बारीक कटी हुई हरि मिर्च
  12. 1 चम्मच बारीक कटी हुई लहसुन
  13. 1/2 चम्मच मेथी दाना
  14. 1 चुटकी हींग
  15. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  16. स्वादानुसारनमक
  17. पनीर - आलू के लिए -
  18. 1 कप क्यूब्स में कटे हुए पनीर
  19. 1 कटोरी उबले हुए आलू
  20. 1 कप बारीक कटी हुई हरि धनिया
  21. 1 चम्मच गरम मसाला
  22. 1 चम्मच अदरक लहसुन पेस्ट
  23. 1/2 चम्मच कश्मीरी मिर्च
  24. स्वादानुसारनमक
  25. रायता के लिए -
  26. 1 कटोरी दही
  27. 1उबला आलू (कद्दूकस किया हुआ)
  28. 1/2 चम्मच काला नमक
  29. 1/4 चम्मच चाट मसाला
  30. 1/4 चम्मच भूना जीरा पाउडर
  31. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कचौड़ी बनाने के लिए एक बर्तन में आटा निकालकर सारे मसाले डालकर नरम आटा गूंथ कर तैयार कर लीजिए।अब एक कढाई में रिफाइंड डालकर गर्म कीजिये फिर उसमें छोटी-छोटी कचौरियां बनाकर तल लें।

  2. 2

    बैंगन सब्जी बनाने के लिए एक कढाई में तेल डालकर गर्म कीजिये फिर उसमें लहसुन अदरक मिर्च और मेथी, हींग डालकर भूनें फिर उसमें बैंगन आलू नमक और थोडा़ सा पानी डालकर ढककर पकाए। जब सब्जी पक जाए उसमें टमाटर डालकर सब्जियों को भूनें और अन्त में धनिया पत्ती डालकर गैस बन्द कर दें।

  3. 3

    पनीर - आलू के लिए सबसे पहले कढाई में तेल डालकर गर्म कीजिये फिर उसमें अदरक लहसुन पेस्ट डालकर भूनें फिर उसमें सारे मसाले डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिला लीजिए और थोडा़ सा पानी डालकर उबालें अब आलू और पनीर डालें और धनिया पत्ती से सजाकर गर्मागर्म परोसे।

  4. 4

    रायता के लिए एक बाउल में दही निकालिए फिर उसमें कद्दूकस किया आलू और सारे मसाले डालकर परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
KasakDiya
KasakDiya @cook_18039452
पर

Similar Recipes