सामग्री

30 mins
10,12 सर्विंग
  1. 3,4बड़े साइज़ के आलू
  2. 1,1/2 लीटर पानी
  3. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

30 mins
  1. 1

    सबसे पहले आलू को छील कर 2,3 बार पानी से अच्छे से धो लें।

  2. 2

    फिर कद्दूकस की मदद से गोल व पतले चिप्स काट लें।और इन्हें ठंडे पानी मे डाल कर 1/2 घंटे के लिए रख दें।फिर पानी छान दें।

  3. 3

    और अच्छे से धो लें।

  4. 4

    अब एक बड़े बर्तन में पानी उबालें और उसमें नामक डालें,हल्दी डालें उबाल आने दें।और उसमें कटे हुए आलू स्लाइस को3,4 मिनेट तक पका लें।

  5. 5

    फिर एक छन्नी में छान लें।जिससे पानी अलग हो जाये

  6. 6

    अब इन तैयार चिप्स को धूप में सूखने के लिए रखे।इन्हें एक थाली में साफ कपड़े को दाल कर,या फिर प्लास्टिक बिछा कर उसमें फैलाएं।

  7. 7

    1 दिन में चिप्स 60% सूख जाते हैं।शाम ताम इन्हें पलट दें।और दोसरी साइड से भी सोंखने दें।

  8. 8

    2,3 दिन के धूप में चिप्स अच्छे से सूख जाते हैं।हमारे चिप्स तैयार हैं।

  9. 9

    चिप्स तलने के बाद कुछ ऐसे हो जाये हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स (3)

Asmita Rupani
Asmita Rupani @Tastelover_Asmita
All your recipes are superb and delicious. You can check my profile and follow me if you wish ☺️.

द्वारा लिखी

Supriya Agnihotri Shukla
पर
I love cooking n want learn more n more recipiessssFor my recipes my youtube channel supriya's recipe
और पढ़ें

Similar Recipes