गुलाब जामुन केक (Gulab jamun cake recipe in hindi)

Jyoti Ghuge
Jyoti Ghuge @cook_20333495

गुलाब जामुन केक (Gulab jamun cake recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मि
2-3 सर्व्हिंग्ज
  1. 1 कप मैदा
  2. 1/2 कप दही
  3. 1/2 कप चीनी
  4. 1/2 टीस्पूनबेकिंग पाउडर
  5. 1/4 टीस्पून बेकिंग सोडा
  6. 1/8 कप तेल
  7. 1/2 कप मक्खन
  8. 1/2 टीस्पून वेनिला एसेंस
  9. केक मोल्ड
  10. 3-4 गुलाब जामुन
  11. 1 टीस्पून शुगर सिरप

कुकिंग निर्देश

45 मि
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़ा बाउल ले उसमे दही डाले बादमे चीनी,बेकिंग पाउडर,बेकिंग सोडा, और वैनिला एसेंस डाले और सभी अच्छी तरह से मिलाये।

  2. 2

    इस मिश्रण को 5-7 मिनट तक अच्छे से फेट ले
    अब उसमे मक्खन,तेल, मैदा मिलाए और 5-7 मिनट तक इसे ब्लेंडर से ब्लेंड कर ले।

  3. 3

    अभी केक मोल्ड ले उसे ग्रीज़ कर ले और केक का बैटर केक मोल्ड में डाल दे और इसे ओवन में 30-35 मिनट तक बेक कर ले।

  4. 4

    केक को ठंडा होने दे और उसे बिच में से कट कर ले।

  5. 5

    अभी एक बाउल में मक्खन और गुलाब जामुन क्रश कर ले और उसे अच्छी तरह से मिलाए।

  6. 6

    अभी एक केक स्लाइस पर शुगर सिरप डाले और उसपे मक्खन और जामुन की पेस्ट फैला ले और उसके ऊपर दूसरा स्लाइस रख दे।

  7. 7

    एक बाउल में मक्खन और चीनी डालकर उसका मक्खन क्रीम बना ले।
    अभी ये तैयार मक्खन क्रीम पुरे केक पर अच्छे से फैला दे और अपनी इच्छानुसार जामुन रखके सजाए।

  8. 8

    गुलाब जामुन केक तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jyoti Ghuge
Jyoti Ghuge @cook_20333495
पर

कमैंट्स

Similar Recipes