दम आलू बिरयानी (Dum aloo biryani recipe in hindi)

Naina Panjwani
Naina Panjwani @Varsha__kitchen

#Goldenapron3
Week 11

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4आलू
  2. 1-1/4 कटोरी चावल
  3. 7लहसुन कलियां
  4. 3हरी मिर्च
  5. 1 छोटा सा अदरक का टुकड़ा
  6. 1कमाल पत्ता
  7. 4लौंग
  8. 6काली मिर्च
  9. 4लाल मिर्च आखी
  10. 1बडी इलायची
  11. 3छोटी इलायची
  12. 1 चम्मचतिल
  13. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1 इंचथोड़ा सा दालचीनी का टुकड़ा
  15. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  16. स्वादानुसार नमक
  17. 1/2 कटोरी दही
  18. 2टमाटर
  19. 2प्याज
  20. 3 बड़ा चम्मच तेल
  21. 1/2 कटोरी हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सुखे मसाले कढ़ाही में लेके सेंक लेंगे।(दालचीनी, लौंग, छोटी इलायची, काली मिर्च, बड़ी इलायची,आखी लाल मिर्च, तिल,धनीया)सेंकेहुए मसालों में अदरक, हरी मिर्च, हल्दी, लहसुन और नमक डालकर मिक्सी में पीस लें।

  2. 2

    आलू छिलके काट लें। कुक्कर में आलू, नमक और पानी डालकर ढक्कन लगाकर २ व्हिस्ल लगवा ले

  3. 3

    अब कढ़ाही में तेल डालकर उबले हुए आलू के पिस तल लें। आलू फ्राय हुते ही उसमें प्याज तल लें((प्याज लंबा और पतला काटें)।

  4. 4

    अब कढ़ाही में एक चम्मच तेल रखकर उसमें बारीक कटा हुआ टमाटर डालें।नमक डालकर टमाटर को पकने दें।

  5. 5

    टमाटर के पकते हि इसमें सुखे मसाले डालकर अच्छे से मिलाएं।अब इसमें दही फेंट कर डालें।

  6. 6

    तेल निकलते ही इसमें आलू के पिस डालें। थोड़ा सा पानी डालें।३-४मिनिट के बाद गॅस बंद करें।

  7. 7

    अब एक बर्तन में २बडे चम्मच तेल डालकर उसमें कमाल पत्ता डालें। पानी डालें। पानी को उबाल आते ही उसमें चावल धोके डालें। चावल का पानी सुख तेही ढक्कन लगाकर चावल को कम आंच पर पकने दें।

  8. 8

    अब एक बर्तन में (आप कुक्कर भी ले सकते हैं) पहले आलू का आधा मसाला डालें। उसके ऊपर आधे चावल डालें।तला हुआ प्याज डालें हरा धनिया धोखे डालें। उसके ऊपर फिर से बचें हुऐ चावल डालें। उसके ऊपर बचा हुआ आलू का मसाला डालें। ढक्कन लगाकर इस बर्तन को गॅस पर रखें।कम आंच पर।४-५मिनीट के बाद गॅस बंद करें।

  9. 9

    अच्छे से मिलाएं तैयार है आलू दम बिरयानी।गरम गरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Naina Panjwani
Naina Panjwani @Varsha__kitchen
पर

कमैंट्स

Similar Recipes