कॉल्ड कोको

Bansi Kotecha
Bansi Kotecha @cook_18005888
Surat

#home #snacktime #week2 कोल्ड कोको सूरत का फेमस समर कूलर है. यह बच्चे बड़े सब को खूब पसंद आता है.

कॉल्ड कोको

#home #snacktime #week2 कोल्ड कोको सूरत का फेमस समर कूलर है. यह बच्चे बड़े सब को खूब पसंद आता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 से 30 मिनट
तीन से चार
  1. 1 कपकोको पाउडर
  2. 1/2कब वैनिला फ्लेवर कस्टर्ड पाउडर
  3. 1/2 कपमिल्क पाउडर
  4. 1लिटर दूध
  5. 1 कपचीनी
  6. 1/4 कपदूध (दूध को गर्म करके ठंडा कर लेना है)

कुकिंग निर्देश

20 से 30 मिनट
  1. 1

    वनीला कस्टर्ड पाउडर, कोको पाउडर, मिल्क पाउडर और 1/4 कप दूध को मिलाकर स्लरी बना ले।

  2. 2

    दूध में चीनी मिलाकर उबालने के लिए रखे। थोड़ी देर दूध उबालने के बाद उसमें स्लरी मिक्स करके हिलाते रहिए.
     

  3. 3

    एक बार सब अच्छे से मिल जाये तो आंच बढ़ाये और और जब तक गाढ़ा हो जाये तब तक उबाले। फिर आंच बंद करके,थोड़ी थोड़ी बार मे हिलाते रहे। अभी उसको गरनी में छान लीजिए और ठंडा होने पर फ्रिज़ में 4-5 घंटे तक रखे ताकि एकदम ठंडा हो जाये। सर्व करते पहले एक बार हैंन्ड मिक्सी में से मिक्स कर लीजिए.

  4. 4

    तो तैयार है सूरत स्पेशल कोल्ड कोको. आप कोको में आपके अपनी पसंद के अनुसार चॉकलेट चीप्स या काजू मिलाकर भी सर्व कर सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bansi Kotecha
Bansi Kotecha @cook_18005888
पर
Surat

कमैंट्स

Similar Recipes