नानखटाइ (nankhatai recipe in hindi)

Kashish Ramani
Kashish Ramani @cook_21066358
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमैदा
  2. 2 चम्मचबेसन
  3. 2 चम्मचसूजी
  4. 3/4 कपपिसी हुई शक्कर
  5. 3/4 कपघी
  6. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  7. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  8. 1 चुटकीनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले एक परात में घी और पिसी हुई शक्कर को अच्छी तरह से मिला लें।

  2. 2

    अब इस में मैदा, बेसन, बेकिंग पाउडर को छानकर डालें और सूजी डालकर आटा गूंद लें पानी का उपयोग नहीं करना है जरुरत हो तो २ चम्मच दूध। डालकर गूंद लें।

  3. 3

    अब अवन को१७० डिग्री पर ५ मिनट pre heat करने के लिए छोड़ दें।

  4. 4

    अब tray को घी से greese करें और आटे के छोटे छोटे गोल आकार में करके tray पर दूर दूर रखें। उसपर काजू रखकर थोड़ा दबा दें।

  5. 5

    अब अवन में tray रखकर १५-१८ मिनट के लिए बेक करें।

  6. 6

    अब थोड़ा करके सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kashish Ramani
Kashish Ramani @cook_21066358
पर

कमैंट्स

Similar Recipes