नानख़ताई (Nankhatai recipe in hindi)

Piyush Jain
Piyush Jain @cook_19790962
Bundi (Rajasthan)
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीबेसन
  2. 1/2 कटोरीमैदा
  3. 1/2 कटोरीसूजी
  4. 1 कटोरीघी
  5. 1 कटोरीपिसी हुई चीनी
  6. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  7. 1 चम्मचपिस्ता कतरन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    नानख़ताई बनाने के लिए हम सबसे पहले एक परात में घी ओर चीनी लेकर हाथ से फेंटे।

  2. 2

    फिर उसमें बेसन,मैदा,सूजी,इलायची डालकर आटा गुथ लेंगे।ध्यान रखे पानी नहीं डालना है।

  3. 3

    फिर इस आटे को 5 मिनिट फ्रिज में रखे।फिर बाहर निकालकर इसकी छोटी छोटी गोलियां बनाएगें।

  4. 4

    इसी तरह सभी गोलियां बना लेंगे ओर इस पर पिस्ता कतरन लगा देंगे। ओर एक घी लगी हुई एलुमिनी की प्लेट में रख देंगे।

  5. 5

    फिर बाटी के ओवन में 12-15 मिनिट तक बेक कर लेंगे।नीचे से भुरा रंग हो जाएगा तब गेस बन्द कर दे।

  6. 6

    ठंडा होने पर नानख़ताई को प्लेट से निकालकर किसी डिब्बे में भर लेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Piyush Jain
Piyush Jain @cook_19790962
पर
Bundi (Rajasthan)

Similar Recipes