मसाला डोसा (Masala dosa recipe in hindi)

Nilima Kumari
Nilima Kumari @chef_Nilima__Kumari
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

6-8 सर्विंग
  1. 300 ग्रामचावल (इडली या डोसा बनाने वाला ही)
  2. 150 ग्रामउड़द दाल
  3. 1 चम्मचचीनी या चीनी पाउडर
  4. 1 छोटा चम्मचमेथी दाना
  5. 1 कपसूजी
  6. 1 कपदही
  7. 1/4 चम्मचबेकिंग पाउडर
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 100 ग्रामलौकी छोटे - छोटे टुकड़ों में कटे हुए
  10. 50 ग्रामकद्दू छोटे- छोटे टुकड़ों में कटे
  11. 1 छोटाबैंगन छोटे टुकड़ों में कटे
  12. 6-8बीन्स छोटे टुकड़े में कटे हुए
  13. 1गाजर बारीक़ कटे
  14. 1बीटरूट बारीक़ कटे
  15. 2प्याज बारीक़ कटे
  16. 2 चम्मचसांभर मशाला
  17. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  18. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  19. 1 छोटा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  20. 2 चम्मचइमली का गुदा या चाट मशाला
  21. 50 ग्रामसरसों तेल
  22. 1/2 छोटा चम्मचमेथी दाना
  23. 1 छोटा चम्मचसरसों के दाने
  24. 1 चम्मचचना दाल (सूखा)
  25. 1 चम्मचउड़द दाल (सूखा)
  26. 8-10कड़ी पत्ता (हरा या सूखा)
  27. 1 चुटकीहींग
  28. 2-3 चम्मचरिफाइंड तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दाल और चावल धोकर कर ले लें, इन्हें भिगो कर नहीं रखना है सिर्फ धोकर ले लें और एक ग्राइंडर के सहायता से पीस लें इन्हें पीसने के वक़्त ही 1छोटा चम्मच मेथी के दोनों को भी पीस लें और साथ में चीनी को भी,अगर आपके पास चीनी पाउडर है तो बाद में मिला दें, इससे डोसे में कलर आते हैं और क्रिस्प होते हैं, फिर इनमें सूजी-दही -नमक -बेकिंग पाउडर को भी मिला दें और 30 मिनट के लिए ढककर रख दें

  2. 2

    अब डोसा का मशाला बनाने की तैयारी कर लें उसके लिए मैंने सारे सामग्री को एकत्रित कर लिए हैं, सामग्री मैंने सामग्री बॉक्स में लिख दिया है

  3. 3

    अब सबसे पहले एक कढ़ाई को गर्म कर उसमें तेल को दें और तेल गर्म हो जाने पर तड़का लगाएं और उसी वक़्त चना दाल -उड़द दाल को भी दें चटक जाने के बाद सभी सब्जियों को दें और नमक -हल्दी और सभी मशाले देकर चला दें और ढक्कन लगा दें सब्जियों को मुलायम होने तक और फिर ढक्कन को खोलें और अब उबले आलू रफली मैस किया हुआ को दें, फिर इमली के पेस्ट को दें

  4. 4

    और अच्छे से भून लें और अब दूसरे बरतन में ट्रांसफर कर दें

  5. 5

    अब डोसा बनाने की तैयारी कर लें, तो सबसे पहले डोसा तवा को गैस पर अच्छे से गर्म कर लें और फिर आँच को धीमी कर दें, और तवा पर 1 छोटा चम्मच रिफाइंड तेल दें और फिर पानी छिडकें और एक सूती कपड़ा से तवा को पोंछ दें

  6. 6

    अब बैटर को चेक करें,बिल्कुल परफेक्ट हैं डोसे बनने के लिए अगर आपको जरुरत लगे तो थोड़ा- सा पानी ऐड कर सकते हैं

  7. 7

    अब एक कलछुल के सहायता से तवा पर 1 कलछुल बैटर(घोल) को दें और धीरे -धीरे फैलाएं

  8. 8

    और धीमी आंच पर सिकने दें,जरुरत पड़ने पर डोसा के किनारे से तेल को दें और छुलनी के सहायता से उसे चेक कर लें कि नीचे से भी सिका है या नहीं और अब डोसे के सेंटर में मशाला दें जो आपने बनाकर रखा है,और फिर धीरे से छुलनी के सहायता से फोल्ड कर दें,आपके डोसे बनकर तैयार हो गए,अब आप सर्व करने की तैयारी करें

  9. 9

    अब गरमा - गरम डोसा को सांभर और मूंगफली -नारियल चटनी के साथ परोसें और एन्जॉय करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nilima Kumari
Nilima Kumari @chef_Nilima__Kumari
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesMasala Dosa