सूजी के टेस्टी वेजिटेबल अप्पे (Suji ke tasty vegetable appe recipe in hindi)

Kashish Ramani
Kashish Ramani @cook_21066358
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कप सूजी
  2. 1/2 कप दही
  3. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  4. 1बड़ा प्याज बारीक कटा हुआ
  5. आवश्यकता अनुसारकुछ कड़ी पत्ते
  6. 1 चम्मचचम्मच लाल मिर्च पाउडर
  7. आवश्यकता अनुसारबारीक कटा हरा धनिया
  8. 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा
  9. स्वादानुसारनमक
  10. आवश्यकता अनुसारतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बरतन‌ में दही को फेंट लें अब उसमें थोड़ी थोड़ी करके सूजी डालें ।अब इसे मिलाते हुए पानी डालकर बैटर बना लें बैटर को ज्यादा गाड़ा न बनाऐ और ढककर रख दें १/२ घंटे तक।

  2. 2

    अब १/२ घंटे के बाद उसमें कटी हुई प्याज, टमाटर, हरा धनिया, कड़ी पत्ता और लाल मिर्च पाउडर नमक और बेकिंग सोडा डालकर मिला लें अगर बैटर बहुत गाड़ा है तो थोड़ा सा पानी डालकर अच्छी तरह मिला लें ।

  3. 3

    अब अप्पे पेन को तेल लगा कर उसमें चम्मच से बैटर डालकर ढककर धीमी आंच पर पकाएं । थोड़ी देर बाद उसको पलटाकर दूसरी ओर से भी पका लें।

  4. 4

    अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें उसमें एक बड़ा चम्मच सरसों, थोडे कड़ी पत्ते डालकर अच्छी तरह सेके और उसमें पके हुए अप्पे डालकर अच्छी तरह मिला लें और दो मिनट के लिए छोड़ दें। अब ये टेस्टी सूजी के वेजिटेबल अप्पे सर्व करने के लिए तयार है।

  5. 5

    इसको हरी चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kashish Ramani
Kashish Ramani @cook_21066358
पर

कमैंट्स

Kashish Ramani
Kashish Ramani @cook_21066358
ये अप्पे बच्चों को बहुत पसंद आते हैं

Similar Recipes