इडली, डोसा, सांभर सब्जी, चटनी (Idli dosa sambar sabzi chutney recipe in hindi)

Rachana Thakkar
Rachana Thakkar @cook_22677295

#अप्रैल2
#RJ

इडली, डोसा, सांभर सब्जी, चटनी (Idli dosa sambar sabzi chutney recipe in hindi)

1 कमेंट

#अप्रैल2
#RJ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3 कप चावल
  2. 1 कप उरद दाल
  3. 1 कपखट्टा दही
  4. स्वादानुसारनमक
  5. ये सब खमीरा बनाने के लिए
  6. सब्जी बनाने के लिए
  7. 6-7उबला हुआ आलू
  8. 2-3कांदा
  9. आवश्यकतानुसारकड़ी पत्ते
  10. 1 चम्मचउरद दाल
  11. 2-3टमाटर
  12. 3-4हरी मिर्च
  13. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  14. 1 चम्मचनमक
  15. 3 चम्मचतेल
  16. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया
  17. 2 कपतुर दाल
  18. 1-2 चम्मचमीर्च पाउडर
  19. सांभर बनाने के लिए
  20. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  21. 1 चम्मचसांभर मसाला
  22. 1 नींबू
  23. आवश्यकता अनुसारकड़ी पत्ते
  24. आवश्यकता अनुसारतड़का लगाने के लिए तेल
  25. स्वादानुसारनमक
  26. 1 चम्मचउड़द दाल
  27. 1 चम्मचजीरा
  28. 2सूखी लाल मिर्च
  29. चटनी बनाने के लिए
  30. 5-6हरी मिर्च
  31. 5-6 चम्मचदही
  32. आवश्यकता अनुसारथोड़ा हरा धनिया
  33. स्वादानुसारनमक
  34. 50 ग्राम दलिया की दाल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चावल ओर उरद दाल को 4से5 घंटे भिगो दें, उसके बाद मिश्र को क्रश करें, खीरा बना ले,अब दही दा ले और 7-8 घंटे रख दे

  2. 2

    अब खिरआ में नमक दालके dhosa बना ले,ओर इडली बना ने के लिए एनो सोडा ओर थोड़ा हल्का गरम पानी दाल के इडली बना लीजिए

  3. 3

    अब एक पेन में तेल डाले, गरम होने के बाद इन मे जीरा,उरद दा ल,हरी मिर्च,कढ़ी पत्ता,कांडा, उबले हुए आलू और सभी सामग्री को मिक्स करके सब्ब जी बना ले

  4. 4

    अब बॉईल हुए तु र दाल को अछि तरह ब्लाइंड कर लवे, अब एक पेन में तेल गरम कर के इस मे जीरा,सुकी मिर्च, उरद दाल,कढ़ी पता, टमाटर, बॉईल दा ल ओर सभी मसाले डाले,ओर अछि तरह उबाले

  5. 5

    चट नी बनाने के लिये ऊपर बताया हुआ सभी सामग्री को मिक्स करके mixy में क्रश कर ले,आप चाहो तो तड़के भी लगा सकते हो,अपने सवाद के अनुसार.

  6. 6

    अब सर्वे करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rachana Thakkar
Rachana Thakkar @cook_22677295
पर

Similar Recipes