मीठी बूंदी (Meethi boondi recipe in Hindi)

Mamta Dwivedi
Mamta Dwivedi @mamta_7971
Lucknow
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
6 servings
  1. 1.5 कपबेसन
  2. 1 कपचीनी
  3. 1छोटी इलायची
  4. 1 चुटकीनारंगी रंग (ऐच्छिक)
  5. 1 चुटकीपीला रंग (ऐच्छिक)
  6. 1 टेबल स्पूनदेसी घी
  7. ऑयल फ्राई करने के लिए

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बेसन को छान लें।अब इसका घोल बना लें।ध्यान रहे गांठ न पड़ने पाए।

  2. 2

    अब बेसन को दो भाग में बांट कर एक में पीला और दूसरे में नारंगी रंग डाल दें।अब 10 मिनट तक सेट होने के लिए रख दें।

  3. 3

    एक बर्तन में पौना कप पानी,इलायची और एक कप चीनी डालकर चाशनी बनाएं।ध्यान रहे बस चीनी को पिघलने तक पकाएं।चाशनी चिपचिपी हो जाए इतना ही पकाना है।

  4. 4

    अब कड़ाही में ऑयल गरम करें।एक बूंद डालकर देख लें अगर ऊपर आ जाए तब समझ लें कि जितना गरम तेल चाहिए उतना ठीक है।

  5. 5

    अब कद्दूकस को उल्टा करके उसके ऊपर बेसन के घोल को डालते जाए,एक बार में जितना बूंदी आए उतना ही डालें।मध्यम आंच पर पकाएं।

  6. 6

    अब दूसरे रंग वाले बूंदी को भी ऐसे ही तल लें।अब इन बूंदियों को गुनगुनी चाशनी में मिला लें।इसमें घी को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।

  7. 7

    अब आपकी रंग बिरंगी मीठी बूंदी तैयार है।इसे खरबूज के बीज और मनपसंद मेवा से सजाकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Dwivedi
Mamta Dwivedi @mamta_7971
पर
Lucknow

Similar Recipes