मीठी बूंदी (Meethi boondi recipe in hindi)

Sunita Bhargava
Sunita Bhargava @cook_26851184
Pune
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनिट
4लोग
  1. 2 कपबेसन
  2. 2 कप चीनी
  3. 1/2 कप पानी
  4. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  5. चुटकी भर केसर का रंग
  6. 3 कप घी तलने के लिए
  7. 1 चम्मचगुलाब पत्ती व कटा पिश्ता सजाने हेतु

कुकिंग निर्देश

20 मिनिट
  1. 1

    सर्वप्रथम बेसन को छानकर एक बाउल में हम आधा कप पानी से गाड़ा घोल बिना गुठली का बना लेंगे।
    अब धीरे धीरे पानी डालकर इसे हम टपकने लायक पतला कर लेंगे व इसे चिकना से होने तक फैट लेंगे। अब इसमें केसर का रंग व 2चम्मच तेल डालकर फिर फैट कर 10 मिनिट के लिए ढाक कर रख देंगे।

  2. 2

    अब एक पैन में चीनी व 1.5 कप पानी डालकर चाशनी बनने के लिए गैस पर उबाल कर उसमें एक चम्मच दूध डालकर झाग आने पर नितार के छलनी से निकल लें।
    अब चम्मच से एक बूँदचाशनी ले अंगुली व अंगूठे के बीच चिपका कर देखें, जब वह हल्की सी चिपकने लगे तब गैस बंद कर दे व इलायची पाउडर डालकर मिला दें।

  3. 3

    बूंदी बनाने के लिये हम चौड़ी व भारी तले की कड़ाई में घी डालकर गरम होने के लिए रख देंगे। गर्म होने पर1 बूँदघोल का टपकाकर चेक कर लेंगे।

  4. 4

    बूंदी बनाने के लिए छलनी घी के थोड़ा ऊपर रख,चम्मच से घोल डाले व छलनी हिलाते हुए बूंदी छान कर कड़ाही में डाले ।
    जब बूंदी का रंग हल्का सा बदल जाये व कुरकुरी होने पर निकाल कर चाशनी में डालकर दबा दें। 2 मिनीट के बाद बूंदी को चाशनी से बाहर निकाल लें।

  5. 5

    अब बूंदी को गुलाब की पत्ती व कटे पिश्ते से सजा कर करें। आप चाहें तो आप इसके लड्डू भी बना कर रख सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita Bhargava
Sunita Bhargava @cook_26851184
पर
Pune
Home çhef loves cooking
और पढ़ें

Similar Recipes