भिंडी-आलू की सब्जी (Bhindi aloo ki sabzi recipe in hindi)

Prerna Rai
Prerna Rai @cook_15927411
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2-3आलू
  2. 500 ग्रामभिंडी
  3. 2प्याज
  4. 1नीबू का रस
  5. 1 बडा़ चम्मच हरा धनिया
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. 1 बडा़ चम्मच ऑइल
  8. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी
  9. 1/2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च
  11. 1/2 छोटी चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले भिंडी और सभी सामग्री लें।फिर भिंडी धोकर साफ कपडे़ से पौछ कर छोटे टुकडो़ में काट लें, और आलू प्याज भी बारीक काट लें।

  2. 2

    छौंक लगाने के लिए गैस पर एक बर्तन रखें और ऑइल गरम करके उसमें कटे प्याज जीरा डालकर भूने गुलाबी होने पर आलू और सूखे मसाले नमक डालकर2मिनट भूनें फिर भिंडी मिलाकर5मिनट चलाते हुए

  3. 3

    5मिनट भूनने के बाद उसमें नीबू का रस मिलाकरकुछ देर ढंक कर भून लें और चेक करें कि भिंडी, आलू पक जाए तो गैस बन्द कर दें।भिंडी-आलू की सब्बजी तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Prerna Rai
Prerna Rai @cook_15927411
पर

कमैंट्स

Similar Recipes