चॉकलेट केक (Chocolate cake recipe in hindi)

Amit Jain
Amit Jain @cook_21282970
Vidisha (M.P)
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100 ग्राममैंदा
  2. 40 ग्रामकोको पाउडर
  3. 45 ग्रामबटर
  4. 45 ग्रामआयल
  5. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  7. 130 ग्रामकंडेंस्ड मिल्क
  8. 1/4 चम्मच नींबू रास
  9. 1 चुटकी नामक
  10. 100 ग्राममिल्क
  11. बटर पेपर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बटर और कंडेन्स मिल्क को बिटर मशीन से अच्छे से 5 मिनिट के लिए फैट ले फिर उसमे आयल मिक्स कर दे और एक बार और बिटर मशीन से फैट ले

  2. 2

    फिर मैंदा और कोको पाउडर और बैंकिंग पाउडर बेकिंग सोडा नाकाम अच्छे से मिक्स करें के छान लें

  3. 3

    फिर कंडेन्स मिल्क में पाउडर वला बटेर मिक्स करें और थोड़ा थोड़ा मिल्क मिक्स करें

  4. 4

    मिक्स करने के बाद नीबू डाल दे

  5. 5

    पॉट में बटर पेपर लगा के बटेर को पॉट में डाल दे और माइक्रोवेव में 180 पर रख दे 30 से 35 मिनिट में मेरा केक पका था

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Amit Jain
Amit Jain @cook_21282970
पर
Vidisha (M.P)
मुझे खाने का बहुत शौक है और मुझे बाजार का खाना से अच्छा है घर पर बना के खलो इसलिए मैंने कुकिंग करना चोलु किया और मेरे घर वालो को कुछ नया बना कर खिलना बहुत पसंद है बहुत ख़ुशी मिलती है किसी को अपने हात से बना के खिलना
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes