मैगी भेल (Maggi bhel recipe in hindi)

Rita Sharma
Rita Sharma @cook_20797952
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 पैकेटमैगी
  2. 1टमाटर
  3. 1प्याज
  4. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  5. 1/2 चम्मचमैगी मसाला
  6. 2 चुटकी नमक
  7. 1नीबू का रस
  8. आवश्यकतानुसारहरा धनिया
  9. 2 चम्मचऑइल फ़्राई करने के लिए
  10. 1कटी हुई हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले मैगी को क्रस करे । अब गैस पर कड़ाई रखे और 2 चम्मच ऑइल डालें और मैगी को कम आंच में भुने। अब मैगी मसाला भी डाले।

  2. 2

    अब जब मैगी गोल्डन हो जाये तब 4 चम्मच पानी डाल कर चला दे और कड़ाई को ढक दे 5 मिनट के लिए। बाद में बॉल में निकाल कर कटी प्याज और टमाटर डाल कर चाट मसाला डाले और नीबू का रस डालें और हरा धनिया से गार्निश करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rita Sharma
Rita Sharma @cook_20797952
पर

Similar Recipes