सोया मोमोज़ (Soya momos recipe in Hindi)

Neha Prajapati
Neha Prajapati @akanksha654321
Banda

सोया मोमोज़ (Soya momos recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 सर्विंग
  1. स्टफिंग के लिए
  2. 100 ग्रामसोया चंक्स
  3. 1कैप्सिकम
  4. 1ओनियन
  5. 10-12कली लहसुन
  6. 1हरी मिर्च
  7. 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  8. स्वादानुसारनमक
  9. आटे के लिए
  10. 2 कपमैदा
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 2 स्पूनआयल
  13. 1 कपपालक पेस्ट
  14. आवश्यकता अनुसार पानी
  15. चटनी के लिए
  16. 4टमाटर
  17. 8-10लाल मिर्च पाउडर
  18. 10-12लहसुन कली
  19. 1 स्पूनआयल
  20. 1 चुटकीहींग
  21. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हमें दो से तीन घंटे सोया चंक्स को नमक वाले गरम पानी मे भिगोना है.। ज़ब चंक्स भीग जाये तो निचोड़ कर रखे । अब हम सब्जियों को बिलकुल महीन काटेंगे। चंक्स को एक बार मिक्सी मे चला देंगे जिससे चंक्स और महीन हो जाएंगी। अब वेजिस और चंक्स को मिक्स करके एक बार और अच्छी तरह निचोड़ ले। अब मिक्स मे नमक काली मिर्च, हरी मिर्च, लहसुन को डालकर मिक्स करें स्टफ्फिंग रेडी है ।

  2. 2

    अब हम आटा लगाएंगे । मैदा मे नमक और तेल डालेंगे अच्छे से मिक्स करेंगे । मैंने दो तरह का आटा लगाया है इसलिए हाफ हाफ किया एक को पालक के पेस्ट से गूंदा दूसरे को सादे पानी से गुन्दाआटा मीडियम रहे। 10 मिनट रेस्ट देंगे । अब पतली और छोटी -छोटी पुड़िआ बनाकर फिल करें। इडली स्टैंड मे आयल लगाकर 20 मिनट तक स्टीम मे पकाये रेडी है मोमोज़।

  3. 3

    चटनी के लिए पहले टमाटर और लाल मिर्च को बॉईल करेंगे । फिर मिर्च टमाटर और लहसुन को पीस ले. अब पैन मे आयल डाले हींग डाले और पेस्ट डालकर नमक डाले और 5 मिनट पकाये चटनी रेडी है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha Prajapati
Neha Prajapati @akanksha654321
पर
Banda
मै एक स्टूडेंट और एक होम मेकर हु । खाना बनाना मेरी हॉबी है । मुझे खाना बनाना खिलाना और तारीफे बटोरना बहुत पसंद है। 😂😂😂
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes