हनी चिल्ली पोटेटो

pinky makhija
pinky makhija @pinky8
दिल्ली
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3आलू
  2. 1शिमला मिर्च
  3. 1प्याज
  4. लहसुन 4कली
  5. 1 चम्मचशहद
  6. 1 चम्मचसफेद तिल
  7. नमक स्वादानुसार
  8. लाल मिर्च स्वादानुसार
  9. 1 चम्मचचिली सॉस
  10. 1 चम्मचटमाटर सोस
  11. 1 चम्मचसिरका
  12. 1 चम्मचकोरन फलोर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू को काट कर गर्म पानी में 5मिनट रखें

  2. 2

    अब आलू को पानी में से निकाल कर उसे कोरन फलोर लगाये

  3. 3

    प्याज, लहुसन और शिमला मिर्च काट लें

  4. 4

    अब आलू को तेल गर्म करें और फ्राई करें अब लहुसन और प्याज को भुन लें अब उसमें शिमला मिर्च डालें और थोड़ा पकने दें

  5. 5

    अब उसमें तिल डालें और टोमैटो सॉस और चिली सॉस और सिरका डालें और नमक मिर्च डालकर फ्राई आलू मिक्स करें अब हनी डालें और सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
pinky makhija
पर
दिल्ली

कमैंट्स

Similar Recipes