कटोरी / बास्केट चाट (Katori /basket chaat recipe in Hindi)

Neha Sahu
Neha Sahu @cook_23303555
Kanpur

#FAMILY #LOCK
1 घंटा

शेयर कीजिए

सामग्री

4 लोगों के लिए
  1. 2उबले आलू
  2. 1 कपउबला मटर
  3. 1/2 कपतेल
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1/2 चम्मचअजवाइन
  6. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  7. 250 ग्राममैदा
  8. आवश्यकता अनुसार पापड़ी/ सेव भुजिया
  9. आवश्यकता अनुसार खट्टी और मीठी चटनी
  10. 2 चम्मचहर धनिया
  11. आवश्यकता अनुसारफेंटा हुआ दही

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले कटोरी बनाएंगे- जिसके लिए 1 कप मैदा लेंगे, उसमे आधा टेबल स्पून नमक मिलाएंगे, अब 2 स्पून गर्म तेल डाल कर मैदे को अच्छे से मिला लेंगे, अजवाइन भी डाल सकते हैं स्वादानुसार, इसके बाद गुनगुने पानी से आटा लगा लेंगे, आटा ना सख्त और ना बहुत मुलायम होना चाहिए। कढ़ाही में तेलगर्म करें, आंच मध्यम रहेगी। अब आटे को 4 बराबर भागों में बांट लें और रोटी की तरह बेल लें, रोटी ज़्यादा मोटी नहीं होनी चाहिए, अबेक कांटे (fork) कटोरी में छेद कर दें,1 कटोरी पर इस रोटी को रख कर उस कटोरी का आकार दे, अब कटोरी सहित

  2. 2

    रोटी को तेल में तल लें, कटोरी तैयार है, इसी तरह बाकी कटोरियां भी तैयार कर ले, अब तैयार हो गई कटोरियों में उबले आलू या उबल मटर को डाले, फिर ऊपर से नमक स्वादानुसार और चुटकी भर लाल मिर्च डाले, अब खट्टी और मीठी चटनी डालकर ऊपर से दही डाले,, कटा हुआ प्याज और पापड़ी डालकर सर्व करें।

  3. 3

    कटोरी चाट की फिलिंग में अपनी पसंद की कोई भी चीज़ डाल कर खाया जा सकता है, इमली चटनी, आम पुदीना धनिया चटनी, दही जो भी आप को पसंद हो, हरे धनिए से सजाकर परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha Sahu
Neha Sahu @cook_23303555
पर
Kanpur

Similar Recipes