शाही पनीर (Shahi Paneer recipe in hindi)

Neha Sahu
Neha Sahu @cook_23303555
Kanpur
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोगों के लिए
  1. 300 ग्रामपनीर
  2. 50 ग्रामखोया
  3. 1/2 कपकाजू
  4. 1बड़ी इलायची
  5. 4लौंग
  6. 6 काली मिर्च
  7. 1 टुकड़ादालचीनी
  8. 1अदरक टुकड़ा
  9. 3हरी मिर्च
  10. 1 चम्मचहरी धनिया
  11. 4टमाटर
  12. 100 ग्राममटर
  13. 1 कपमखाना
  14. 2 चम्मचकसूरी मेथी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कढ़ाही में तेल डाल कर गरम करेंगे अब इसमें सभी खड़े मसाले जैसे काजू, दालचीनी, बड़ी इलायची,लौंग और काली मिर्च डाल लेंगे व टमाटर अदरक हरी मिर्च 4 -4 टुकड़े कर के डाल देंगे।½ चम्मच नमक डाल कर टमाटर को मुलायम होने तक सभी मसाले भून लेंगे।

  2. 2

    अब थोड़ा ठंडा हो जाने पर इस मसाले को पीस कर पेस्ट बना लेंगे।अब एक पैन में तेल गर्म होने पर उसमे पिसी हल्दी ½चम्मच और 1 चम्मच पिसी धनिया डाल कर उसमे खोया को डाल कर अच्छे से भून लेंगे अब कसूरी मेथी डाल लेंगे व पेस्ट को डाल कर थोड़ा और भून लेंगे, स्वादानुसार नमक डालकर अब मखाने, मटर व पनीर को डाल लेंगे।

  3. 3

    5-10 मिनट पकने पर ग्रेवी गाढ़ी हो जाएगी। अब हरी धनिया व थोड़े से कद्दूकस किए पनीर से सजाकर गरमागरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neha Sahu
Neha Sahu @cook_23303555
पर
Kanpur

Similar Recipes