पानी-पूरी मुम्बई स्टाइल में (Pani puri mumbai style me recipe in

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#family #lock वैसे तो चटपटी पानी पूरी पूरे भारत वर्ष में खायी जाती हैं पर मुम्बई पानी पूरी कमाल की होती हैं .भरावन में बूंदी और रगड़ा दोनों प्रयोग होता हैं साथ ही मीठे पानी में खट्टा -तीखा पानी मिलाकर खाया जाता हैं . पानी पूरी के बताशे, पुचके मेरे पास पहले से उपलब्ध थे फिर भी इसकी विधि भी दे रही हूँ, जिससे कि घर पर भी बनाया जा सकें.

पानी-पूरी मुम्बई स्टाइल में (Pani puri mumbai style me recipe in

#family #lock वैसे तो चटपटी पानी पूरी पूरे भारत वर्ष में खायी जाती हैं पर मुम्बई पानी पूरी कमाल की होती हैं .भरावन में बूंदी और रगड़ा दोनों प्रयोग होता हैं साथ ही मीठे पानी में खट्टा -तीखा पानी मिलाकर खाया जाता हैं . पानी पूरी के बताशे, पुचके मेरे पास पहले से उपलब्ध थे फिर भी इसकी विधि भी दे रही हूँ, जिससे कि घर पर भी बनाया जा सकें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4-5 सर्विंग
  1. पानीपूरी के तीखा -खट्टा पानी के लिए सामग्री-
  2. 1/2 कपपुदीना
  3. 1/2 कपहरी धनिया
  4. 1कच्चा कैरी (आम)
  5. स्वाद के अनुसार हरी मिर्च
  6. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  7. आवश्यकता अनुसार इमली का पानी
  8. 1 टी स्पूनजलजीरा मसाला
  9. 1/2 टी स्पूनभुना पीसा जीरा
  10. स्वाद के अनुसार काला नमक
  11. 4 कपपानी
  12. पानी पूरी के मीठे पानी के लिए सामग्री-
  13. आवश्यकता अनुसार खजूर और इमली का पल्प
  14. 1 चम्मचजीरा पावडर
  15. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पावडर
  16. 1 चुटकीहींग
  17. 1/3 चम्मचकाला नमक
  18. आवश्यकतानुसार पानी
  19. रगड़ा के लिए -
  20. 2 कपपीली मटर
  21. 1/2 टी स्पूनहल्दी
  22. 1/3 टी स्पूनलाल मिर्च पावडर
  23. स्वाद के अनुसार नमक
  24. पूरी के लिए-
  25. 1 कपगेहूँ का आटा
  26. 1/2 कपसूजी
  27. 2 टेबल स्पूनमैदा
  28. 1/4 टी स्पूनखाने का सोडा
  29. स्वादानुसारनमक
  30. 2 कपतलने के लिए तेल
  31. पानी पूरी में भरने के लिए-
  32. 1/4 कपबूंदी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पीली मटर को 4-5 घंटे के लिए भिगोकर रखें. अब मटर में नमक,हल्दी,मिर्च डालकर 4-5 सीटी लगाकर उबाल लें.

  2. 2

    थाली में आटा, सूजी,मैदा को छान लें. मीठा सोडा और नमक को अच्छे से मिला ले. अब थोड़ा- थोड़ा गुनगुना पानी डालकर सख्त आटा गूथ लें. आटे को खूब अच्छे से चिकना कर लें उसमें दरार नहीं होनी चाहिए. आटे को गीले कपड़े से 30 मिनट के लिए ढककर रख दें.

  3. 3

    आटे को मलकर एक बार और चिकना कर लें अब आटे की रोटी के बराबर लोई बना लें. लोई को चकले पर रखकर बेलन की सहायता से रोटी बेल ले.कटर या ढक्कन से गोल- गोल पूरी काट लें. कढ़ाई में तेल गर्मकर पूरी को हल्के से दबाकर फूला लें. सुनहरी होने पर निकाल लें.इसी तरह सभी पूरियां तल लें. (पानी पूरी की कटोरी मेरे पास पहलें से उपलब्ध थी)

  4. 4

    कच्ची कैरी,इमली का पल्प,हरी मिर्च,हरी धनिया, पुदीना पत्ता आदि की मात्रा को जरूरत के अनुसार लेकर पीस लें.अब उसमें पानी,भुना पीसा जीरा,जलजीरा मसाला, काला नमक आदि को मिलाकर पानी -पूरी का तीखा खट्टा पानी बना लें.

  5. 5

    पानी पूरी का खट्टा तीखा पानी तैयार है उसमें बूंदी डालें.

  6. 6

    खजूर और इमली के पल्प को 15-20 मिनट के लिए पानी में भिगो कर रखें फिर मिक्सी में डालकर पीस लें.इस मिश्रण को पैन में डालकर 2-3 मिनट पकाएं.अब इसमें गुड़,काला नमक,लाल मिर्च पावडर को डालकर मिक्स करें और 30 सेकेन्ड और पकाएं फिर गैस अॉफ कर दें.

  7. 7

    पानी पूरी का मीठा- खट्टा पानी तैयार हैं.

  8. 8

    पानी पूरी को मुम्बई स्टाइल में खाने के लिए पूरियों में रगड़ा और बूंदी का भरावन डालें और मीठे और तीखे खट्टे पानी से आनन्द लें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes