शाही पनीर (shahi paneer recipe in Hindi)

Amita Shiva Tiwari
Amita Shiva Tiwari @cook_25056747
Kanpur
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 2बड़े प्याज
  3. 2टमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  6. 20 ग्रामकाजू
  7. 2 बड़े चम्मचबटर
  8. 1 इंचदालचीनी
  9. 1चक्र फूल
  10. 3हरी इलायची
  11. 5कालीमिर्च
  12. 1 कपदूध
  13. 50 ग्रामखोया
  14. 1 छोटा चम्मचचीनी
  15. 1/2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  16. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  17. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले प्याज़ टमाटर को काट लीजिए

  2. 2

    एक पैन गर्म करें उसमें थोड़ा सा बटर डालें इसमें खड़े मसाले प्याज़ काजू हरी मिर्च अदरक डालकर 1 मिनट तक फ्राई करें इसके बाद इसमें टमाटर थोड़ा नमक डालकर टमाटर नरम होने तक पकाएं फिर इसके बाद फ्लेम को बंद कर दे और ठंडा होने के लिए रख दीजिए

  3. 3

    जब ठंडा हो जाए मिक्सी ग्राइंडर में डालकर स्मूथ पेस्ट बना लीजिए एक कढ़ाई गरम कीजिए उसे बटर डालिए

  4. 4

    कश्मीरी लालमिर्च हल्दी डालकर मिलाइए फिर इसमें पनीर डाल दीजिए पनीर को मिर्च और हल्दी में अच्छे से मिला दीजिए और पनीर को अलग निकाल दीजिए फिर इसमें प्याज़ का पेस्ट डाल दीजिए जब तक तेल ना ऊपर आ जाए इस प्यूरी को पकने दीजिए

  5. 5

    एक चम्मच शाही पनीर मसाला डाल दीजिए मसाले को अच्छे से मिला लीजिए खोया डाल दीजिए मसाले में अच्छी से खोया को मिला दीजिए उसके बाद एक कप दूध डाल दीजिए अगर ग्रेवी ज्यादा गाढ़ी लग रही है थोड़ा सा ऊपर से पानी डाल दीजिए जब ग्रेवी अच्छे से पक जाए पनीर डालकर 5 से 7 मिनट तक अच्छे से पका लीजिए

  6. 6

    गैस को बंद कर दीजिए पनीर बनकर तैयार है

  7. 7

    शाही पनीर को आप नान तंदूरी के साथ सर्व कीजिए!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Amita Shiva Tiwari
Amita Shiva Tiwari @cook_25056747
पर
Kanpur

Similar Recipes