मैक्रोनी ब्रेड कप (Macaroni Bread cup recipe in hindi)

Aradhana Sharma
Aradhana Sharma @cook_20286534
शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनट
3 सर्विंग
  1. फिलिंग के लिए
  2. 1बाउल मैक्रोनी बॉयल
  3. 1बाउल मिक्स वेजिटेबल
  4. 1बाउल टोमैटो प्यूरी
  5. 1बाउल प्याज
  6. 1/4 चम्मचब्लैक पेपर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1/4 चम्मचओरेगेनो
  9. 2 चम्मचऑयल
  10. 3ब्रेड स्लाइस
  11. आवश्यकता अनुसार बटर ग्रीस करने के लिए
  12. आवश्यकता अनुसार चीज ग्रेट किया हुआ

कुकिंग निर्देश

40मिनट
  1. 1

    कड़ाई को गैस पर रखे, ऑयल डाले,गरम होने दे, प्याज डालकर भूने।

  2. 2

    प्याज भून जाए तब टोमैटो प्यूरी डाले,वो पक जाए तब सब्जी डाले,नमक डाले

  3. 3

    मैक्रोनी डाले,सबको मिक्स करे,ब्लैक पेपर,ओरेगेनो डाले,मैक्रोनी तैयार है

  4. 4

    ब्रेड के स्लाइस को कटोरी से गोल कट कर लिया,मोल्ड को ग्रीस किया बटर से,उसमें ब्रेड स्लाइस को रखे,मैक्रोनी रखे,चीज डाल कर ओवन में पंद्रह मिनट के लिए बेक कर ले

  5. 5

    मैक्रोनी ब्रेड कप बनकर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Aradhana Sharma
Aradhana Sharma @cook_20286534
पर

Similar Recipes