मैक्रोनी ब्रेड बोंडा (Macaroni bread bonda recipe in Hindi)

Karuna Singh
Karuna Singh @cook_13379626

#Khattameetha
#स्टाइल

मैक्रोनी ब्रेड बोंडा (Macaroni bread bonda recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#Khattameetha
#स्टाइल

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
6 सर्विंग
  1. 100 ग्राममैक्रोनी
  2. 2प्याज
  3. 50 ग्रामहरी मटर
  4. जरूरत के अनुसारहरा धनिया
  5. 1शिमला मिर्च
  6. 1गाजर
  7. 4हरी मिर्च
  8. 1 चम्मचसोया सॉस
  9. 2 चम्मचटोमेटो सॉस
  10. 500 मिली लीटरतेल
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 200 ग्रामबेसन
  13. 6स्लाइस ब्रेड

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    एक पैन में पानी उबालकर के उसमें मैक्रोनी डाल देंगे और थोड़ी देर तक पकाएंगे, मैक्रोनी अच्छी तरह से गल जाए जब तक और छलनी में छान लेंगे कढ़ाई में तेल डाल कर प्याज डालेंगे बारीक काटकर के, गाजर,शिमला मिर्च को भी बारीक काट करके डालें, हरी मिर्च और सभी सॉस डालकर के मैक्रोनी डाल देंगे नमक स्वाद अनुसार डाल कर के मैक्रोनी को एक प्लेट में निकाल लेंगे

  2. 2

    इसके बाद ब्रेड के किनारे काट लेंगे और एक-एक स्लाइस में हल्का सा पानी लगाकर दो दो चम्मच मैक्रोनी भरेंगे और चारों तरफ से बंद करके गोल गोल करके रख दें

  3. 3

    एक गहरे बाउल में बेसन डालेंगे और उसमें हरी धनिया बारीक काटकर के मिलाएंगे आधा चम्मच नमक डालेंगे और पानी डालकर के गाढ़ा घोल तैयार करेंगे, दूसरी तरफ कढ़ाई में तेल गरम होने के लिए रख देंगे अब एक-एक मैक्रोनी बोंडा, बेसन में डुबोकर के कढ़ाई में डालेंगे

  4. 4

    दोनों तरफ से अच्छी तरह करारा हो जाने पर एक प्लेट में निकाल लेंगे और हरी चटनी टोमेटो सॉस और चाय के साथ इसका आनंद ले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Karuna Singh
Karuna Singh @cook_13379626
पर

कमैंट्स

Similar Recipes