शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 6ब्रेड स्लाइस
  2. 3-4मध्यम आकार के उबले आलू
  3. 2-3हरे प्याज़ कटे हुए
  4. 2हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई
  5. थोड़ी सी धनिया पत्ती
  6. 2 टी स्पूनपोदीना चटनी
  7. 2-3माटर गोल स्लाइस मे कटे हुए
  8. 2ककड़ी छीलकर लंबे पतले स्लाइस मे कटी हुई
  9. 1/4पिसी काली मिर्च / स्वाद नुसार
  10. 1 टी स्पूनचाट मसाला / स्वादनुसार
  11. 2-3 चुटकीऑरिगनो /स्वादनुसार
  12. नमक स्वादनुसार
  13. टोमॅटो केचप जरुरत के हिसाब से
  14. देसी घी या बटर सैंडविच सेकने के लिए जरुरत के हिसाब से

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    ब्रेड बटर और टमाटर केचप छोड़कर सभी सामग्री एक बड़ी प्लेट या बाउल मे लीजिये और सबको अच्छे से मिला लीजिये

  2. 2

    ब्रेड लीजिये, और सभी ब्रेड उपर टमाटर केचप लगाए फिर उसके उपर टमाटर और ककड़ी के स्लाइस रखे और आलू का मसाला रखे और लास्ट मे सभी ब्रेड उपर से रखे और हलके हाथो से प्रेस करें

  3. 3

    फिर तवा गरम करके उसके उपर घी या बटर लगाए फिर सैंडविच रखे और सैंडविच के उपर भी थोड़ा घी लगाए

  4. 4

    और पलट कर दोनों तरफ से सुनहरा सा सेके फिर काट कर गरम गरम सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jyoti Gupta
Jyoti Gupta @jyotigupta_1972
पर
Amravati Maharashtra
Cooking is my passion
और पढ़ें

Similar Recipes