आम की लौंजी (Aam ki launji recipe in hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोकैरी
  2. 1 टुकड़ागुड
  3. 1/2 कपसिरका
  4. 1 स्पूनजीरा
  5. 1 स्पूनसौंफ
  6. 1/2 स्पूनमेथी दाना
  7. 1/2 स्पूनगरम मसाला
  8. 1/2 स्पूनहल्दी पाउडर
  9. 1 स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 स्पूनतेल
  11. चुटकी हींग
  12. स्वादानुसारनमक
  13. स्वादानुसारकाला नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आम को छिलका उतार कर छोटे छोटे पीसेस में काट ले गैस पर पैन रखे सिरका डाले गुड के टुकड़े कर सिरके में मिला दे और स्पून से हिलाते हुए गुड को पिघला ले

  2. 2

    अब एक कड़ाही में 1स्पून ऑयल डाले हींग, जीरा, मेथीदाना डाले कटे आम के टुकड़ों कोभी मिक्स कर दे

  3. 3

    नमक,काला नमक,हल्दी, लाल मिर्च सोफ,गरम मसाला भी मिक्स कर दे

  4. 4

    अब पिघला गुड और सिरके को कटे आम के टुकड़ों में मिला दे हल्की आंच पर ढक कर पकाएं जब पानी सूक जाए लौंजी गाढ़ी हो जाए तो गैस बंद कर दें हमारी आम की लौंजी तैयार है इसे ठंडा कर ले जब ठंडी हो जाए तो तो आप इसे एक बाउल में निकाल ले आम की लौंजी को ब्रेड स्लाइस पर लगा कर खाए परांठे और दाल चावल के साथ खाए बहुत है स्वादिष्ट लगती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes