सामग्री

15 मिनट
दो लोग
  1. 1/2 किलोदूध
  2. 1पका हुआ आम
  3. 2 चम्मचशक्कर
  4. 10-12बर्फ के टुकड़े

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आम लेकर उसके छिलके निकाल दीजिए। फिर आम को छोटा-छोटा काट लीजिए।

  2. 2

    अब मिक्सर लेकर उसमें आम डालकर जूस बना लीजिए। उसमें शक्कर भी डाल दें।

  3. 3

    अब हमने जो आम का जूस बनाया है, उसमें दूध डाल दे फिर से क्रश करें। थोड़ी बर्फ के टुकड़े भी डाल दे।

  4. 4

    सारी चीजें मिक्स हो जाए बाद में एक सर्विंग ग्लास लेकर उसमें मैंगो शेक निकाल लीजिए। गर्मी के सीजन में ठंडा ठंडा मैंगो शेक पीने का मजा ही कुछ और है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Kiran Solanki
Kiran Solanki @kiran_solanki
पर
Junagadh
I love cooking very much
और पढ़ें

Similar Recipes