साबुत दही आलू (Sabut dahi aloo recipe in hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#goldenapron3 #week19 साबुत दही के आलू जितने देखने में खूबसूरत लगते हैं ,उतने ही खाने में लाज़वाब होते हैं. बिना लहसुन ,प्याज और टमाटर के झोल वाली यह सब्जी पूरी और पराठा के साथ शानदार लगती हैं.बहुत कम सामग्री में आसानी से बन जाती हैं.

साबुत दही आलू (Sabut dahi aloo recipe in hindi)

#goldenapron3 #week19 साबुत दही के आलू जितने देखने में खूबसूरत लगते हैं ,उतने ही खाने में लाज़वाब होते हैं. बिना लहसुन ,प्याज और टमाटर के झोल वाली यह सब्जी पूरी और पराठा के साथ शानदार लगती हैं.बहुत कम सामग्री में आसानी से बन जाती हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग 20 मिनट
3सर्विंग
  1. 6उबले आलू
  2. 1/2 कपगाढ़ी दही
  3. 1 टी स्पूनसब्जी मसाला
  4. 1/2 टी स्पूनदेगी लाल मिर्च
  5. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  6. 1/2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  7. 1 चुटकीहींग
  8. 1 टी स्पूनजीरा
  9. 1 टी स्पूनकसूरी मेथी
  10. स्वादानुसारनमक
  11. आवश्यकता अनुसार कुकिंग ऑयल

कुकिंग निर्देश

लगभग 20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को छील लीजिए.दही को व्हीस्कर की मदद से अच्छी तरह फेट लीजिए. आवशयकता पड़ने पर दही में पानी भी मिला सकते हैं.

  2. 2

    कढ़ाई में तेल गर्म कर आलू को सुनहरा होने तक तल कर टिश्यू पेपर पर निकाल ले.

  3. 3

    आलू के ठंडा होने पर फोंक की मदद से सावधानीपूर्वक उसमें छेद कर ले.

  4. 4

    एक बॉउल में हल्दी पाउडर,धनिया पाउडर,देगी लाल मिर्च और सब्जी मसाला में थोड़ा पानी डालकर एक घोल सा बना ले.कढ़ाई को गर्म कर उसमें कुकिंग ऑयल डालें, हींग और जीरा से तड़का दे और फिर मसाले वाला घोल डालकर 1 से 2 मिनट तक भूनें.अब लगातार चलाते हुए दही वाला घोल डालें.बराबर चलाते रहना हैं,जब तक किनारे से तेल ना छूटने लगें.ऐसा ना करने पर दही फट जाती हैं.अब नमक डाल कर सब्जी को पकाएं फिर क्रश किया हुआ कसूरी मेंथी डालें और 2-3 मिनट सब्जी को और पकाएं.

  5. 5

    गर्मागर्म साबुत दही आलू तैयार हैं इन्हें पूरी के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

कमैंट्स (19)

Similar Recipes