कोकोनट चॉकलेट मूस (Coconut chocolate mousse recipe in Hindi)

Avni Arora
Avni Arora @Innovativecuisine
Chandigarh
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपकाली / सुनहरी किशमिश
  2. आवश्यकतानुसार गुनगुना पानी किशमिश को भिगोने के लिए
  3. 1 कपकोकोनट क्रीम
  4. 4-5 बड़े चम्मच/ स्वादानुसार आइसइंग शुगर
  5. 4 बड़े चम्मचकोको पाउडर
  6. 1 छोटा चम्मचवैनिला एसेंस
  7. 5-6 बड़े चम्मचकैन वाला कोकोनट वाटर
  8. 4 बड़े चम्मचचॉकलेट चिप्स
  9. 4चेरी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कटोरे में किशमिश डालें और उसमें गुनगुना पानी डाल दें। 1 घंटे ऐसे ही रहने दें। पानी निकाल दें।

  2. 2

    अब किशमिश को मिक्सर जार में डाल लें और 2-3 बार बिना पानी के ग्राइंड करें।

  3. 3

    कोकोनट चॉकलेट मूस को सर्विंग कटोरों में डाल लें। ऊपर से चॉकलेट चिप्स डाल लें।

  4. 4

    एक कटोरे मे निकल लें। कोको पाउडर, आइसइंग शुगर और वैनिला एसेंस मिलाएं। कोकोनट क्रीम मिलाएं। अब कोकोनट वाटर मिलाएं। बीटर से अच्छी तरह मिक्स करें।

  5. 5

    4-5 घंटे के लिए फ्रिज में रखें। उसके बाद फ्रिज से निकल लें और ऊपर चेरी रखें।

  6. 6

    ठंडा ठंडा परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Avni Arora
Avni Arora @Innovativecuisine
पर
Chandigarh

Similar Recipes