रस मलाई (Ras malai recipe in hindi)

Ritu Nagar
Ritu Nagar @cook_19550984
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 लीटरदूध
  2. 1/2 टी स्पूनलेमन
  3. 1/2 लीटरदूध
  4. आवश्यकता अनुसारकटे हुए बादाम, पिस्ता
  5. 1 चम्मचइलाइची पाउडर
  6. आवश्यकता अनुसारकेसर (ऑप्शनल)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दूध को बॉईल करेंगे. जब दूध मैं उबार आ जाये तब गैस बंद कर देंगे फिर उसमें सिट्रिक एसिड (लेमन) से दूध से पनीर फार देंगे

  2. 2

    पनीर को कॉटन कपडे मैं छान कर उसको 1/2घण्टे के लिए छोड़ देंगे

  3. 3

    कपडे से निकाल कर उसे हलके हाथ से मसले गे

  4. 4

    कड़ाई मैं चीनी और पानी के चासनी बनाएंगे

  5. 5

    चासनी हो जाये तोह उसमें पनीर के छोटे छोटे रोल बनाय थे उसमें डाल दे

  6. 6

    अब्ब 30 मिनट तक चाशनी को ढक दे धीमी आँच पे और हर 10-10 मिनट मैं हिला लें अगर चाशनी मैं पानी कम पड़े तोह ऊपर से थोड़ा पानी डाल लें

  7. 7

    30 मिनट बाद गैस बंद कर दें और 2-3 घण्टे के लिए उससे दूध मैं रहने दें

  8. 8

    3 घण्टे बाद आपकी रस मलाई तैयार है और आप चाहे तोह इससे ठंडा ठंडा भी सर्वे कर सकते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Nagar
Ritu Nagar @cook_19550984
पर

Similar Recipes