राजमा (Rajma recipe in hindi)

Richa Vardhan
Richa Vardhan @apnirasoi
Mumbai

#rasoi #dal
राजमा एक बहुत हीं प्रसिद्ध भारतीय व्यंजन है जिसे कई मसालों के साथ गाढ़ी ग्रेवी में बनाया जाता है। राजमा को किडनी बीन्स के नाम से भी जाना जाता है। मैक्सिकन फूड में भी ये प्रमुख रूप से इस्तेमाल किया जाता है.
राजमा खाने के कई फायदे हैं। इसमें आयरन की मात्रा अधिक है, कैलोरी बैलेंसड अमाउंट में होती है, पाचन में मददगार है, मस्तिष्क के लिए असरदार एवं कोलस्ट्रॉल को भी नियंत्रित करने में सहायक है।
भारत में आमतौर पर इसे चावल या रोटी के साथ परोसा जाता है। पंजाब में राजमा चावल काफी प्रसिद्द है और दोपहर के खाने में सामान्यतः खाया जाता है।चावल के साथ यह बहुत स्वादिष्ट लगती है।

राजमा (Rajma recipe in hindi)

#rasoi #dal
राजमा एक बहुत हीं प्रसिद्ध भारतीय व्यंजन है जिसे कई मसालों के साथ गाढ़ी ग्रेवी में बनाया जाता है। राजमा को किडनी बीन्स के नाम से भी जाना जाता है। मैक्सिकन फूड में भी ये प्रमुख रूप से इस्तेमाल किया जाता है.
राजमा खाने के कई फायदे हैं। इसमें आयरन की मात्रा अधिक है, कैलोरी बैलेंसड अमाउंट में होती है, पाचन में मददगार है, मस्तिष्क के लिए असरदार एवं कोलस्ट्रॉल को भी नियंत्रित करने में सहायक है।
भारत में आमतौर पर इसे चावल या रोटी के साथ परोसा जाता है। पंजाब में राजमा चावल काफी प्रसिद्द है और दोपहर के खाने में सामान्यतः खाया जाता है।चावल के साथ यह बहुत स्वादिष्ट लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 minutes
4 सर्विंग
  1. 1/2 कपराजमा
  2. 1 कपपानी
  3. 1बड़ा प्याज
  4. 1बड़ा टमाटर
  5. 6-7लहसुन की कलियां
  6. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  7. 1/4 चम्मच गर्म मसाला
  8. 1/2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  9. 1 चम्मचतेल
  10. 1/2 छोटा चम्मच जीरा
  11. 1हरी मिर्च
  12. 1 चम्मचहल्दी
  13. स्वादानुसारनमक
  14. आवश्यकता अनुसार धनिया पत्ते

कुकिंग निर्देश

30 minutes
  1. 1

    राजमा को ८-१० घंटे भिगोकर रखें। फूलने के बाद अच्छे से धो लें।

  2. 2

    एक कुकर में फुले हुए राजमा, पानी, हल्दी और नमक डालकर ६-७ सीटी देने तक मध्यम आंच पर पकाएं। राजमा पक जाना चाहिए।

  3. 3

    ग्रेवी बनाने के लिए प्याज, टमाटर छोटे छोटे काट लें, अदरक-लहसुन को चूर लें। एक कड़ाही में तेलगर्म करें, जीरा डालें।

  4. 4

    पहले प्याज डालकर गुलाबी होने तक ३ मिनट तक भूनें। अदरक, लहसुन, हल्दी और नमक डालकर २-३ मिनट भूनें। फिर टमाटर डालकर भूनें। टमाटर गलने लगे तब चम्मच से हल्का चूर लें।

  5. 5

    अब कुकर में इस ग्रेवी को राजमा के साथ मिलाएं। गरम मसाला और धनिया पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें। १-२ बड़े चम्मच पानी डाल दें। राजमा को मध्यम आंच पर 2 सीटी तक पकाएं। धनिया पत्ता से गार्निश करें और चावल के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Richa Vardhan
Richa Vardhan @apnirasoi
पर
Mumbai
Food is not only what you cook, it's the love you share.
और पढ़ें

Similar Recipes