शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
5 सर्विंग
  1. 1 कटोरीमूंग दाल की मंगोड़ी
  2. 1 कटोरीहरी मटर
  3. 4मध्यम साइज टमाटर कि छोटे कटे हुए
  4. 1हरी मिर्च कटी हुई
  5. थोड़ी अदरक कद्दूकस की हुई
  6. हरी धनिया कतई हुई
  7. 1नींबू का रस
  8. 1 छोटा चम्मचकाली मिर्च
  9. 1 छोटा चमच्चलाल मिर्च
  10. 1 छोटाचमच्च गरम मसाला
  11. 1 चमच्चहल्दी पाउडर
  12. 2 चमच्चपिसी धनिया
  13. 1चमच्च खटाई
  14. नामक स्वाद अनुसार
  15. 1 चमच्च जीरा
  16. 1 चमच्च हींग
  17. 1बड़ी कलछी घी

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    घर की बनी हुई मूंग के डाल की मंगोड़ी लें।अब कुकर में एक बड़ाचम्मचघी डाल कर मंगोड़ी डाल के भूने,लाल होने तक ।

  2. 2

    फिर उसमें हींग, जीरा, अदरक,हरी मिर्च,टमाटर डालकर भुने ।5 मिनट बाद उप्पर दिए सब मसले डालकर भुने ।इसमे 2 1/2 गिलास पानी डालकर 6-7 सिटी लगाए ।

  3. 3

    भाप निकलने पर कुकर खोलके आंच लगाए ।कत्यूरियों में परोस कर मिर्ची का तड़का लागए और हरी धनिया डालकर परोसे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
shail mehrotra
shail mehrotra @cook_23981194
पर
Jhansi

Similar Recipes