चना पनीर की सब्जी

Nitu Kumari
Nitu Kumari @nitu1234
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्रामचना
  2. 200 ग्रामपनीर
  3. 4बड़े प्याज
  4. 1 चम्मचपिसी हुई लहसुन का पेस्ट
  5. 1 चम्मचपिसी हुई अदरक का पेस्ट
  6. बारीक कटी हुई तो टमाटर
  7. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  8. 1/2 चम्मचमरीज पाउडर
  9. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  12. 2 चुटकीहींग
  13. नमक स्वादानुसार
  14. सरसों तेल जरूरत के अनुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पनीर को इस तरह से आकार देकर टुकड़ा काट लेंगे।

  2. 2

    चना को 6 से 8 घंटे तक पानी में डालकर फुलने देंगे ।उसके बाद फुले हुए चना को कुकर में डालकर एक गिलास पानी और एक चम्मच नमक डालकर गैस पर चढ़ा कर अच्छी तरह से पका लेंगे।

  3. 3

    एक कराही लेंगे उसको गैस पर चढ़ाएंगे ।कराही जब पूरी तरह से गर्म हो जाए।फिर उसमें सरसों तेल डालेंगे। सरसों तेल जब गर्म हो जाए तो साबुत जीरा डालेंगे। जीरा पकने के बाद कटी हुई प्याज़ डालेंगे। प्याज जब लाल हो जाए तो अदरक और लहसुन का पेस्ट डालेंगे थोड़ी देर तक चलाएंगे।

  4. 4

    जब हमारा प्याज़ पूरी तरह से लाल हो जाए उसके बाद टमाटर डालेंगे,टमाटर थोड़ी देर जब गल जाए उसके बाद ऊपर लिखी हुई सारी मसाले की सामग्री डाल देंगे धीमी आंच पर भूनेंगें । जब उसका तेल छोड़ने लगे ऐसा तस्वीर में जैसा लगने लगे उसके बाद उबला हुआ चना और पनीर हम डाल देंगे। १ गिलास पानी भी डाल देंगे। 10 मिनट खोलने के बाद गैस ऑफ कर देंगे और हमारा बहुत ही टेस्टी छोले पनीर तैयार हो जाएगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nitu Kumari
Nitu Kumari @nitu1234
पर

Similar Recipes