काले चने का चटपटा चाट

Monika singh
Monika singh @cook_20324668
Lucknow
शेयर कीजिए

सामग्री

तैयार करने का स
4 सर्विंग
  1. 1कप काला चना (भिगा हुआ)
  2. 1/4स्पून हींग
  3. 1प्याज (स्लाइड कटा हुआ)
  4. 1टमाटर (बारीक कटा हुआ)
  5. 1खीरा (बारीक कटा हुआ)
  6. 1टेबल स्पून धनिया (बारीक कटा हुआ)
  7. 1टेबल स्पून अदरक (घीसा हुआ)
  8. 2हरी मिर्च (बारीक कटा हुआ)
  9. 1प्याज (बारीक कटा हुआ)
  10. 1/2स्पून लाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2स्पून छोला मसाला / गरम मसाला
  12. 1/2स्पून चाट मसाला
  13. 1/2स्पून जीरा पाउडर
  14. 1नीबू
  15. स्वादनुसारनमक
  16. 3टेबल स्पून सरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

तैयार करने का स
  1. 1

    सबसे पहले चने को साफ पानी से घो कर रख ले।अब गैस पर कुकर रखकर गरम कर उसमे 3टेबल स्पून सरसों का तेल डालकर गरम करे फिर इसमें हींग,घीसा हुआ अदरक, कटा हुआ हरा मिर्च डालकर अच्छी तरह चलाकर उसमें स्लाइड में कटा हुआ प्याज़ मिलाकर चलाए।प्याज हल्का भूनने के बाद इसमें चना मिलाते हुए गरम/ चना मसाला, स्वादानुसार नमक, लाल मिर्च पाउडर डालकर चलाए फिर इसमें 1कप पानी मिलाकर ढक्कन लगाए।

  2. 2

    3-4 सीटि आने के बाद कूकर का ढक्कन खोलकर पानी को सूखाने तक चलाए फिर इसमें कटा हुआ धनिया, जीरा पाउडर, चाट मसाला मिलकर गैस बंद करदे।

  3. 3

    अब चने को किसी कटोरी मे निकालकर इसमें कटा हुआ प्याज, टमाटर, खीरा, नींबू का रस मिलाकर गरमा गरम सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monika singh
Monika singh @cook_20324668
पर
Lucknow

Similar Recipes