स्प्राउट चाट (Sprouts chaat recipe in hindi)

ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi
शेयर कीजिए

सामग्री

3सर्विंग
  1. 2 कपमटकी स्प्राउट
  2. 1 कपमूंग स्प्राउट
  3. 1/2चना
  4. 1टमाटर बारीक काटी गई
  5. 2प्याज बारीक कटी हुए
  6. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  7. आवश्यकतानुसार धनिया बारीक कटी हुई
  8. 1नीबू
  9. 1 छोटी चमच चाट मसाला
  10. 1 छोटी चमच काला नमक
  11. 1 छोटी चमच भूना जीरा पाउडर
  12. 2उबले आलू बारीक कटी हुई
  13. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक पतीले मे स्प्राउट को नमक हल्दी, पानी डालकार 10 मिनट तक ढक कर उबाले

  2. 2

    फिर उसमे प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, धनिया पत्ती बारीक काट लें आलू को भी छोटे टुकड़े मे काट कर सबको मिक्स करे

  3. 3

    फिर नींबूका रस, भूना जीरा पाउडर काला नमक चाट मसाला डालकार मिलाएँ, अपने पसन्द की चटनी हरी या मीठी चटनी ऑर बारीक सेव भी डाल सकते हैं

  4. 4

    स्प्राउट चाट तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi
पर

Similar Recipes