कुरकुरी भिंडी (Kurkuri bhindi recipe in Hindi)

Dharmendra Nema
Dharmendra Nema @cook_23358800
Rewa Madhya Pradesh

#Subz
#भिण्डी एक सब्जी है। इसका वृक्ष लगभग १ मीटर लम्बा होता है। बनारस में इसे 'राम तरोई' कहते हैं और छत्तीसगढ में इसे 'रामकलीय' कहते हैं। बंगला में स्वनाम ख्यात फलशाक, मराठी में 'भेंडी', गुजराती में 'भींडा', फारसी में 'वामिया' कहते हैं। भिंडी विटामिन ए, सी और बी 6 और कैल्शिम और मैग्नेशियम की मात्रा भरपूर मात्रा में पाई जाती है
#प्रति #100 g #कैलोरी #(kcal) #33

कुरकुरी भिंडी (Kurkuri bhindi recipe in Hindi)

#Subz
#भिण्डी एक सब्जी है। इसका वृक्ष लगभग १ मीटर लम्बा होता है। बनारस में इसे 'राम तरोई' कहते हैं और छत्तीसगढ में इसे 'रामकलीय' कहते हैं। बंगला में स्वनाम ख्यात फलशाक, मराठी में 'भेंडी', गुजराती में 'भींडा', फारसी में 'वामिया' कहते हैं। भिंडी विटामिन ए, सी और बी 6 और कैल्शिम और मैग्नेशियम की मात्रा भरपूर मात्रा में पाई जाती है
#प्रति #100 g #कैलोरी #(kcal) #33

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामभिंडी
  2. 3 चम्मचबेसन
  3. 1 छोटी चम्मचजीरा
  4. 1 छोटी चम्मचराई
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचतेल
  9. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले भिंडी को धोकर  किसी कपड़े से पोछ दें और उसके बाद भिंडी को काट लें

  2. 2

    एक कड़ाही ले और उसमे तेल डाल कर गरम करें, जब तेल गरम हो जाए तो उसमें जीरा और राई डालकर अच्छी तरह से तड़का लगाएं

  3. 3

    फिर भिंडी डालकर सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिला कर पकाएं आप उसमें हल्दी पाउडर और धनियां पाउडर और नमक स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर और बेसन मिलाकर पकाएं

  4. 4

    इसको ढक कर अच्छी तरह से पकाए जब तक कि वह दबने ना लगे

  5. 5

    अब आपकी स्वादिष्ट भिंडी की सब्जी सर्व करने के लिए तैयार है इसे रोटी या पराठा के साथ आप भी #मेरे #जैसे #ऑफिस #ला #सकते #है लेकिन #परिवार को भी #खिलाना #न #भूले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dharmendra Nema
Dharmendra Nema @cook_23358800
पर
Rewa Madhya Pradesh

Similar Recipes