सिंपल चटपटा एग रोल (Simple chatpata egg roll recipe in hindi)

riya gupta
riya gupta @riyagr46_
Gurgaon
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-30 mins
2 सर्विंग
  1. रोल के लिए
  2. 1 कटोरीमैदा
  3. 1-2 चम्मचतेल (ओलिव तेल या रेगुलर तेल)
  4. स्वादानुसारनमक
  5. आवश्यकता अनुसारपानी गूंधने के लिए
  6. एग के लिए
  7. 2अण्डे
  8. 2 छोटी चम्मचकाली मिर्च
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 2-3 चम्मचतेल
  11. गार्निशिंग के लिए
  12. 1प्याज़ लच्छे मे कटे हुए
  13. 2मिर्च बरिक़ कटी हुई
  14. 2-2 चम्मचटमाटर और चिल्ली सॉस
  15. 2 छोटी चम्मचचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

20-30 mins
  1. 1

    पहले रोल वाली सारी सामग्री मिला के (पानी के अलावा) मिक्स कर लेंगे फिर पानी के साथ गूँध ले

  2. 2

    अब लोई बना के रोटी जैसा गोल बेल के उसे त्वे पे सूखा सेक ले पर पूड़ी नहीं आधी पकानी है

  3. 3

    अब 1 कटोरी मे 1 अण्डा फोड़े और उसमे 1 छोटी चम्मच काली मिर्च और स्वादानुसार नमक डालके मिक्स करले अब 1 त्वा ले उसमे 1 चम्मच तेल डालके गर्म करले अब उसमे वो आधी पकी रोल वाली रोटी डाले और ऊपर से मिक्स किया हुआ अण्डा

  4. 4

    अब ज़ब अण्डा साइड से पकने लग जाये तो उसे पलट दे और दोनों तरफ से अच्छे से पका ले अब उसे प्लेट मे निकले और बिच मे प्याज़,हरी मिर्च डाले और ऊपर से टमाटर और चिल्ली सॉस अब उसमे चाट मसाला छिड़क दे

  5. 5

    और उसे रोल करके बटर पेपर या एल्युमीनियम फॉयल मे रेप करके सर्व करे, ऐसे ही बकी के रोल बना ले और उसे रोल करके बटर पेपर या एल्युमीनियम फॉयल मे रेप करके सर्व करे, ऐसे ही बकी के रोल बना ले.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
riya gupta
riya gupta @riyagr46_
पर
Gurgaon
Food lover that's why I love cookingand experiment with dishes 😋
और पढ़ें

Similar Recipes