चावल के पापड़ (Chawal ke papad recipe in Hindi)

Sajida Khan
Sajida Khan @kitchencooking
Navi Mumbai

चावल के पापड़ (Chawal ke papad recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 mins
5-6 सर्विंग
  1. 1 कपचावल
  2. 1 चम्मचजीरा
  3. 1 चम्मचचिली फ्लेक्स
  4. स्वादानुसारनमक
  5. आवश्यकता अनुसारतेल

कुकिंग निर्देश

30 mins
  1. 1

    चावल को पानी से अच्छे से धुल लीजिए फिर उसमें दो कप पानी डालकर २ दिन तक एसे ही रहने दें बीच-बीच में पानी बदलते रहे

  2. 2

    फिर उसका सारा पानी छान कर निकाल दे

  3. 3

    फिर उसे मिक्सर जार में डाले थोड़ा सा पानी डालकर बारीक पीस लें फिर उसे एक बर्तन में निकाल लें

  4. 4

    फिर उसमें जीरा चिली फ्लेक्स और नमक डालकर मिलाएं अगर घोल ज्यादा गाढ़ा हो तो थोड़ा सा पानी डालकर मिलाएं

  5. 5

    फिर प्लास्टिक का ढक्कन ले और उसमें थोड़ा सा तेल लगाएं चारो तरफ फिर उसमें एक चम्मच घोल को डालकर ढक्कन को घुमा घुमा कर चारो तरफ फैलाए एसे ही सारे कर लें

  6. 6

    स्टीमर में एक कप पानी डालकर गरम करे फिर उसमें ढक्कन को रखें एक बार में जितना आए उतना रख लें

  7. 7

    फिर स्टीमर का ढक्कन लगाकर २०-२५ सेकंड तक एसे ही रहने दें और फ्लेम को तेज़ रखे

  8. 8

    फिर स्टीमर का ढक्कन खोल कर पापड़ वाले ढक्कन को निकाल लें फिर दूसरे घोल वाला ढक्कन रख उसको भी उसी की तरह २०-२५ सेकंड के लिए पकाएं एसे ही सारे बना लें

  9. 9

    फिर किसी गरम स्थान पर या धूप में एक कपड़ा फैलाए जिसपे पापड़ को सुखाना है

  10. 10

    फिर ढक्कन में से पापड को चमचे की सहायता से निकाल कर कपड़े पर रखें एसे ही सारे बना लें

  11. 11

    जब एक तरफ सूख जाए तो दूसरी तरफ पलट दे दो दिन तक धूप में या पंखे के नीचे अच्छे से सूखा लें

  12. 12

    जब पापड़ अच्छे से सूख जाए तो कपड़े में से पापड़ को निकाल कर किसी बर्तन में या डिब्बे में रख लें

  13. 13

    गरम तेल में डालकर तल लें और परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sajida Khan
Sajida Khan @kitchencooking
पर
Navi Mumbai
kitchen cooking
और पढ़ें

Similar Recipes