मेथी मटर मलाई (Methi matar malai recipe in Hindi)

Prity V Kumar
Prity V Kumar @cook_24320822

#जून #Subz मटर और मलाई की स्वादिष्ट और हेल्दी सब्जी जो बच्चे से बडों सबको बहुत पसंद आती है तो आइए बनाते हैं।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1 कपमटर
  2. 1/2 कपताजे या सुखे मेथी के पत्ते
  3. 1/2 कपमलाई
  4. 1 चम्मचकश्मीरी मिर्च पाउडर
  5. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 2 चम्मचमक्खन
  8. 2प्याज
  9. 10-12काजू
  10. 1काली इलायची
  11. 1दालचीनी
  12. 2हरी मिर्च
  13. 1/2 कपदही
  14. 1/2 छोटी चम्मचशाही जीरा

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    3 कप पानी उबलने के लिए रखें, प्याज को 4 भाग में काटकर उबालिये, साथ में काजू, इलायची, दालचीनी, हरी मिर्च को भी उबालिये। 5-6 मिनट के बाद इसे छान लिजिए। बचे हुए पानी को रख लिजिए इसका ग्रेवी में उपयोग करें।

  2. 2

    दालचीनी औरइलायची को हटाकर दही के साथ इसका पेस्ट बनाएं।

  3. 3

    पैन में मक्खन गर्म करें उसमें मेथी, नमक और मटर को पकने दें।

  4. 4

    पैन में मक्खन गर्म करें उसमें शाही जीरा, बड़ी इलायची और दालचीनी फ्राई करे। उसमें हल्दी, मिर्च, धनिया पाउडर को धीमी आँच पर पकने दें अब इसमें प्याज़ और काजू का पेस्ट डालिये और 8-10 मिनट तक पकाएं।

  5. 5

    नमक और पानी डालिये, ग्रेवी जब उबलने लगे तो उसमें क्रिम और पकाएं हुए मेथी मटर डालकर 5 मिनट पकाये। क्रीम से सजाकर रोटी, नान या पराठे के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Prity V Kumar
Prity V Kumar @cook_24320822
पर

Similar Recipes